महराजगंज:- ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र में सोमवार को 75वा गणतंत्र दिवस पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया और जगह -जगह राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गयी । ।अधिकतर घरों व आफिस पर तिरंगा फहराया गया। विद्यालयों द्वारा प्रभात फेरी भी निकाली गई।वही सेक्रेड हार्ट स्कूल प्रबन्धक विपेश तिवारी ने ध्वजारोहण किया। ठूठीबारी में पंचायत भवन,प्राथमिक विद्यालय प्रथम व द्वितीय में ग्राम प्रधान अजय कुमार ने ध्वजारोहण किया।कस्टम ठूठीबारी में कस्टम इंस्पेक्टर लवलेश कुमार व कोतवाली ठूठीबारी में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नीरज राय ने ध्वजारोहण किया।आदर्श बाल विद्या मंदिर ठूठीबारी में गुलाबचन्द गुप्ता ने ध्वजारोहण कर बच्चो को आशीर्वाद दिया और उज्ज्वल भविष्य की कामना की।साधन सहकारी समिति के सभापति इंटू सिंह व उपसभापति दुर्गा प्रसाद गुप्त ने ध्वजारोहण किया, रामनगर में प्रधान प्रतिनिधि बबलू सिंह,लक्ष्मीपुर खुर्द में प्रधान सनावर अली,बेलवा में प्रधान प्रतिनिधि राजदेव गौतम ,डिगही में अब्दुल अलीम,जमुई में प्रधान रमेश चंद,भगवानपुर में प्रधान प्रतिनिधि जाबिर अली, डीगही में प्रधान अब्दुल अलीम,पिपरा में प्रधान प्रतिनिधि सुशील मणि त्रिपाठी, किसनपुर में प्रधान प्रतिनिधि सुभाष चौधरी,भरावलिया में प्रधान बैजनाथ यादव,तुरकहिया में प्रधान प्रतिनिधि रामशरण,चटिया में प्रधान प्रतिनिधि राजू दिवेदी ध्वजरोरण किये।वही भारतीय स्टेट बैंक,यू पी बड़ौदा बैंक,नगर सहकारी बैंक पर भी ध्वजारोहण किया गया।स्वामीविवेकानंद इंटरमीडिएट कालेज में विद्यालय के संरक्षक ओमप्रकाश गुप्त ने ध्वजारोहण कर बच्चो को आशीर्वाद दिया।ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र में शान्ति पूर्वक सभी ग्राम सभाओं में ध्वजारोहण किया गया। पूरे क्षेत्र में गणतंत्र दिवस की धूम रही।ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र में शांतिमय गणतंत्र दिवस मनाया गया।
next post
Related posts
- Comments
- Facebook comments