पनियरा क्षेत्र के दर्जनों ग्रामीणों ने आज दिनांक 5 फरवरी 2024 को जनपद मुख्यालय पर एक दिवसीय शांतिपूर्ण रूप से धरना प्रदर्शन किया और डीएम से निम्न मांगे की
1_ थाना पनियरा में दर्द मुकदमा संख्या 551/23 में नौ नाम दर्ज सहित सैकड़ो से अधिक महिला पुरुषों पर पुलिस की तैयारी लिखा गया मुकदमा समाप्त करते हुए मुकदमा वापस लिया जाए
2_ यह की उक्त मुकदमे में मनमानी ढंग से पुलिस द्वारा निर्दोषों सामाजिक कार्यकर्ताओं पैर दर्ज मुकदमे में जांच उपरांत चार्ज शीट से नाम निकल जाए 3 _ थाना पनियरा की ग्राम सभा बैदा निवासी मृतक गुलशन साहनी मृत्यु दिनांक 20 दिसंबर 2023 के संबंध में दर्ज मुकदमे का पर्दाफाश किया जाए
4_ यह की संपूर्ण प्रकरण का सी बी , सीआईडी मजिस्ट्रियल जांच कराई जाए.
5_ किसी भी निर्दोष को पुलिस द्वारा गिरफ्तारी न किया जाए. 6_ थाना पनियरा अंतर्गत दिनांक 21 दिसंबर 2023 को मुजरी चौराहे पर पुलिस द्वारा की गई लाठी चार्ज को भी सी बी , सीआईडी से जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाए इस दौरान भारतीय किसान यूनियन के जिला महासचिव रामाशीष, राजेंद्र सिंह, खदेरू प्रसाद, नंदलाल, संतोष सैनी, सीताराम आदि दर्जनों लोग मौजूद रहे