Unity Indias

महाराजगंज

विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने दिखाया हुनर

अंतरिक्ष यान और लंग का माडल देखकर लोगों ने किया तारीफ
महराजगंज। सिंदुरिया क्षेत्र के ग्राम नंदाभार में स्थित केडी स्कूल में बच्चों ने विज्ञान प्रदर्शनी लगाई। जिसमें उन्होंने अंतरिक्ष यान, फेफड़ा का माडल, वालकिनो और पवन चक्की सहित अन्य विज्ञान से संबंधित विषयों पर प्रदर्शन दिखाया।
विज्ञान प्रदर्शनी में श्याम मौर्या लंग का माडल गुब्बारे और पेपर के सहारे बनाया और गुब्बारे में हवा भरकर अन्य बच्चों को बताया कि फेफड़ा हमारे शरीर में क्या काम करता हैं। क्लास 6 में पढ़ने वाली छात्रा अंशिका चौधरी ने जलचक्र का माडल का माडल बनाया। क्लास 7 की श्रेया और सृष्टि पटेल चंद्रयान का माडल बनाकर उसके बारे में विस्तार से बताया। साधना विश्वकर्मा का लकड़ी और प्लास्टिक के ब्लेड के माध्यम से कूलर का माडल बनाया और कूलर कैसे काम करता है इसके संबंध में अन्य लोगों को बताया। दिव्या गुप्ता पवन चक्की का माडल बनाया और मौके पर ही हवा के माध्यम से पवन चक्की को चलाकर भी दिखाया जिससे मौजूद लोगों ने खूब तारीफ किया। सृष्टि श्रीवास्तव ज्वालमुखी का मॉडल बनाया और सामग्री के माध्यम से अन्य बच्चों को बताया कि ज्वालामुखी का उदगार कैसे होता हैं। वही विकास गौतम, साइमा आराधना और मरियम ने भी माडल बनाकर दिखाया। वरिष्ठ शिक्षक जेपी, एसके साहनी, जितेंद्र मदेशिया, गिरजेश वर्मा, केपी, नेहा मिश्रा, राजेश शर्मा, हरिपाल और रामेश्वरम गुप्ता साहित अन्य शिक्षकों ने बच्चो के प्रयास की खूब सराहना की।

Related posts

भारतीय किसान मजदूर संघ जिला अध्यक्ष ने डीएम को दिया ज्ञापन

Abhishek Tripathi

गदर 2 की सक्सेस के बाद पहली बार आया सनी देओल का रिएक्शन, कहा- दो पीढ़ियां गुजर गईं लेकिन…

Abhishek Tripathi

वार्षिक परीक्षाफल वितरण समारोह।

Abhishek Tripathi

Leave a Comment