Unity Indias

मनोरंजन

वैलेंटाइन डे पर ‘एडीएम पावर’ आनन्द देव मिश्रा लेकर रहे हैं प्रीति अरोड़ा संग हिंदी सांग ‘तेरे बिना’ रबजी म्यूजिक से

‘एडीएम पावर’ आनन्द देव मिश्रा वैलेंटाइन डे पर प्रीति अरोड़ा के साथ हिंदी सांग ‘तेरे बिना’ में मचायेंगे धमाल

प्रेम का प्रतीक 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाया जाता है। इस दिवस पर प्रेमी प्रेमिका एक दूसरे को गुलाब का फूल देकर प्यार का इजहार करते हैं। अब इसी दिन पर ‘एडीएम पावर’ आनन्द देव मिश्रा और एक्ट्रेस प्रीति अरोड़ा के रोमांटिक हिंदी सांग ‘तेरे बिना’ लेकर आने वाले हैं। उनके शानदार अभिनय से सजा यह गाना ‘तेरे बिना’ रबजी म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया जाएगा। इस गाने का फर्स्ट लुक सोशल मीडिया में जारी किया गया है, जिसकी काफी तारीफ की जा रही है।

बता दें कि अपने अभिनय प्रतिभा और मोटिवेशनल स्पीच से एक्टर आनन्द देव मिश्रा ‘एडीएम पावर’ हमेशा सबका दिल जीत लेते हैं। वे अपने फैंस व ऑडियंस के लिए हमेशा नया करने के लिए तैयार रहते हैं। 14 फरवरी को वीडियो में एडीएम पावर आनन्द देव मिश्रा और एक्ट्रेस प्रीति अरोड़ा की रोमांटिक केमेस्ट्री देखने को मिलेगी। इस गाने को लेकर एडीएम पावर बहुत उत्साहित हैं।

उल्लेखनीय है कि एडीएम पावर व एआर सिनेमा प्रस्तुत मोस्ट अवेटेड हिंदी सांग ‘तेरे बिना’ के सिंगर सत्या पांडे हैं। संगीतकार दीपक मंडल, गीतकार साक्षी शर्मा हैं। स्टार कास्ट एडीएम पावर और प्रीति अरोड़ा हैं। इस सांग के निर्माता व निर्देशक अमरेंद्र कुमार मिश्रा हैं। डीओपी व एडिटर सरवन, कार्यकारी निर्माता आदित्य श्रीवास्तव और अर्जुन पंडित, सह निर्माता सीताराम चौरसिया हैं। स्पॉन्सर परम, पीकैप, सीता इंटरप्राइजेज हैं। मिश्रा परिवार, चौधरी परिवार, जैन परिवार, झा परिवार, श्रीवास्तव परिवार को विशेष धन्यवाद दिया गया है।

Related posts

फिल्मी कलाकारों की मांग पर मंत्री ने दिया आश्वासन

Abhishek Tripathi

माही श्रीवास्तव और शिवानी सिंह का ‘नजरें में कजरे बन के’ 12 मिलियन व्यूज क्रॉस

Abhishek Tripathi

भोला की दुनिया में नायक,खलनायक से भी अधिक खतरनाक है” : अजय देवगन

Abhishek Tripathi

Leave a Comment