Unity Indias

Search
Close this search box.
[the_ad id='2538']
उत्तर प्रदेशमहाराजगंज

अचानक दुकान में जा घुसी जनरथ बस,बाल बाल बचे यात्री,बड़ा हादसा होने से बचा

महाराजगंज:
जानकारी के अनुसार महाराजगंज से लखनऊ को चलने वाली जनरथ बस प्रति दिन की भांति अपने समय अनुसार महाराजगंज से गोरखपुर की तरफ रवाना हुई जब बस शिकारपुर नगर सहकारी बैंक के सामने पहुंची बस का अचानक ब्रेक फेल होने से बस अनियंत्रित हो गई और शिकारपुर स्थित दुकान में जा घुसी, गनिमत रही की किसी को कोई चोट नहीं लगी वही बस में बैठे यात्रियों को भी सुरक्षित निकाल लिया गया है ।बताया जा रहा है कि सद्दाम पुत्र सलाउद्दीन निवासी पिपरा बाबू के दुकान रोशनी गारमेंट एवं रोशनी अल्युमिनियम, रफीउद्दीन पुत्र अब्दुल निवासी ईमिलिया, भगवत शरण गुप्ता निवासी दरौली के मकान में जा घुसी और के बाहर खड़ी बाइक नंबर UP56B 0293 में टकराने से बाइक टूट गई ,वही अपने दुकान के पास बैठे स्काई ड्रेस लैंड के मालिक बाबू राम यादव निवासी भीसवा व मां वैष्णो साड़ी के मालिक अभिषेक निवासी अमरुतिया को थोड़ी चोट लग गई है । मौके पर एएसपी महाराजगंज,सीओ सदर आभा सिंह,एडीएम व कोतवाली प्रभारी आनंद गुप्ता मौके पर पहुंच कर सभी घायलों को जिला अस्पताल भेजने के बाद अग्रिम कार्यवाही के लिए जुट गई।

Related posts

बड़ी नहर में उतराता दिखा शव गांव वालों ने पुलिस को दी सूचना मौके पर पहुंची पुलिस

Abhishek Tripathi

निर्वाचक नामावलियों पर आज से ली जाएगी आपत्ति।

Abhishek Tripathi

शिविर के दूसरे दिन विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन

Abhishek Tripathi

Leave a Comment