कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश।
केंद्रीय ट्रेड यूनियनों का संयुक्त मंच के श्रमिक नेताओं ने थम्स अप चौराहे पर मजदूरों के साथ संवाद स्थापित कर उन्हें बताया गया कि किसान मोर्चा और श्रम महासँघों ने 16फरवरी, 2024 को श्रमिक विरोधी, किसान विरोधी और राष्ट्र विरोधी नीतियों के खिलाफ औद्योगिक/क्षेत्रीय हड़ताल और ग्रामीण बंद के साथ-साथ विभिन्न स्तरों पर देशव्यापी बड़े पैमाने पर लामबंदी का आह्वान किया हैं।
हमारी केंद्र सरकार से मांग है कि 4 श्रम संहिताओं को निरस्त करने, आईपीसी/सीआरपीसी में किए गए संशोधनों को निरस्त करने, मौलिक अधिकार के रूप में रोजगार की गारंटी देने, रेलवे, रक्षा, बिजली, कोयला, तेल, इस्पात, दूरसंचार, डाक, परिवहन, हवाई अड्डों, बंदरगाह सहित सार्वजनिक उपक्रमों का निजीकरण नहीं करने की भी मांग की है।
जनसंपर्क अभियान में प्रमुख रूप से असित कुमार सिंह, राजीव खरे, योगेश ठाकुर,आर डी गौतम, रमेश विश्वकर्मा,ओपी रावत, ओम प्रकाश, अशोक तिवारी, मो वशी तथा भरत तिवारी आदि मौजूद रहे।