Unity Indias

उत्तर प्रदेश

लेबर कोर्ट में जजों की नियुक्ति किए जाने पर श्रम प्रतिनिधियों ने हर्ष जताया।

कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश।

कानपुर में लेबर कोर्ट में पिछले दो सालों में पीठासीन अधिकारियों की नियुक्ति के लिए श्रम विधि सलाहकार एसोसिएशन के सदस्यों ने 3अगस्त से अनवरत हड़ताल कर आन्दोलन चलाया जा रहा है।
एसोसिशन के उपाध्यक्ष असित कुमार सिंह ने बताया कि श्रम मंत्रालय उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव अनिल कुमार तृतीय ने जारी अधिसूचना के अनुसार कानपुर सहित 13 पीठासीन अधिकारियों की नियुक्ति कर दी गई है।
कानपुर में औद्योगिक न्यायाधिकरण तृतीय में डॉक्टर दीपक स्वरुप सक्सेना ( सेवानिवृत्त ज़िला जज)
श्रम न्यायालय दो व तीन में क्रमशः अविनाश सक्सेना तथा चंद्रभानु सिंह ( दोनों सेवानिवृत्त ज़िला जज) की नियुक्त होने पर श्रम प्रतिनिधियों रामनरेश अवस्थी, हर्षवर्धन गुप्त, एस एन सिंह आरपी श्रीवास्तव, आरपी सिंह, आरके त्रिपाठी, महेन्द्र त्रिपाठी, अखिल जौहरी, गौरव बाजपाई एसपी श्रीवास्तव,ओपी रावत आदिने हर्ष व्यक्त कर मिष्ठान वितरण किया और कहा कि यह प्रतिनिधियों के संघर्ष की जीत है।

Related posts

केआईपीएम गीडा गोरखपुर मे चार विद्यालयों के 120 बच्चों और 10 शिक्षकों की टीम ने तकनीकी शैक्षणिक संस्थान भ्रमण किया।

Abhishek Tripathi

इबादत में गुजरा रमज़ान का तीसरा जुमा।

Abhishek Tripathi

मरकज़े अहल-ए-सुन्नत बरेली शरीफ उत्तर प्रदेश भारत से हमें मिली रसूल, सभी सहाबा और सभी पीर वलियों के एहतेराम की शिक्षा – अल्लामा मुख्तार

Abhishek Tripathi

Leave a Comment