Unity Indias

वाराणसी

उत्तर प्रदेश पुलिस के जवानों ने थाईबॉक्सिंग एवं सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग कैम्प मे भाग लिया।

वाराणसी, उत्तर प्रदेश।

थाईबॉक्सिंग एसोसिएशन आफ उत्तर प्रदेश ने थाईबॉक्सिंग एवं सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग कैम्प का आयोजन रिजर्व पुलिस लाइन वाराणसी कमिश्नरेट में किया। जिसमें उत्तर प्रदेश पुलिस के 150 जवानों ने थाईबॉक्सिंग एवं सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग ली।
कैम्प में थाईबॉक्सिंग एसोसिएशन आफ उत्तर प्रदेश के इसरार खान , रमाशंकर विश्वकर्मा, अज़हर खान, अवधेश कुमार, सद्दाम खान ने उत्तर प्रदेश पुलिस के जवानों को थाईबॉक्सिंग एवं सेल्फ डिफ़ेंस की एडवांस ट्रेनिंग दी।
इस अवसर पर सहायक पुलिस आयुक्त लाइन्स सुश्री नीतू कादयान,
प्रतिसार निरीक्षक प्रथम- श्री उमेश कुमार दुबे, प्रतिसार निरीक्षक द्वितीय- श्री नलीन प्रसाद, आर.टी.सी प्रभारी श्री सन्तराज, विनोद यादव, थाईबाक्सिंग एसोसिएशन आफ उत्तर प्रदेश के जनरल सेक्रेटरी सैयद इमरान हुसैन, वाइस प्रेसिडेंट रामलखन शास्त्री, एक्स्क्यूटिव मेंबर अमित श्रीवास्तव आदि मौजूद थे।

Related posts

काशी में हजारों मुसलमानों ने लगाए श्री राम के जयकारे

Abhishek Tripathi

भारतीय थाईबॉक्सिंग टीम में उत्तर प्रदेश के 4 खिलाड़ियों का चयन।

Abhishek Tripathi

साउथ एशियन थाईबाक्सिंग चैंपियनशिप मे भारतीय टीम मे शामिल वाराणसी के पदक विजेता खिलड़ियो एवं कोच को जिलाधिकारी ने किया सम्मानित।

Abhishek Tripathi

Leave a Comment