Unity Indias

मनोरंजन

मोहन राठौर ने फ़िल्म ‘तुम जो मिल गए हो’ के लिए गाया गाना

फ़िल्म निर्माता दीपक भोजपुरिया दर्शकों के भरपूर मनोरंजन के बहुत ही बेहतरीन भोजपुरी फ़िल्म ‘तुम जो मिल गए हो’ का निर्माण कर रहे हैं। इस फ़िल्म बहुत ही मधुर और कर्णप्रिय गाना भोजपुरिया रॉक स्टार मोहन राठौर ने आवाज दी है। उन्होंने गाने की रिकॉर्डिंग अपनी सुरीली आवाज में गाकर सबका मन मोह लिया है। यह सांग जब ऑडियंस के बीच आएगा तो फुल टू धमाल मचायेगा।
फ़िल्म प्रोडक्शन हाउस डी.एल.जी. फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले भोजपुरी फिल्म ‘तुम जो मिल गए हो’ की शूटिंग इसी माह फरवरी में शुरू होने वाली है। इस फ़िल्म में केंद्रीय भूमिका में प्रिंस सिंह राजपूत, पायस पंडित, माही खान की तिकड़ी नजर आएगी।
इस फिल्म का संगीतमय मुहूर्त पिछले दिनों मुंबई के अँधेरी स्थित आर एस स्टूडियो में किया गया। फ़िल्म के शुभ मुहूर्त के मौके पर केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के सदस्य प्रमोद मिश्रा ने नारियल तोड़ कर फिल्म का शुभारंभ किया था। इस मौके पर फिल्म जगत के कई गणमान्य जन उपस्थित थे। इस फिल्म में प्रिंस सिंह राजपूत और पायस पंडित की जोड़ी एक साथ नज़र आएगी। साथ ही एक्ट्रेस माही खान भी अपनी दमदार अभिनय से सबका मन मोह लेंगी।

Related posts

भोजपुरी की जानी मानी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे ने की आत्महत्या – जाने क्यों

Abhishek Tripathi

निर्देशक चंदन सिंह व आदित्य ओझा ने सोनभद्र में शुरू किया एक लोटा पानी की शूटिंग .!

Abhishek Tripathi

इम्पा प्रेसिडेंट अभय सिन्हा बने भोजपुरिया दबंग के ऑनर, साथ मे होंगे रमेश नैय्यर

Abhishek Tripathi

Leave a Comment