महाराजगंज:
शहर के बैकुंठपुर में स्थित हेरिटेज इंटरनेशनल स्कूल में आज बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर स्कूल के प्रांगण में पूरे विधि विधान के साथ मां सरस्वती का पूजन अर्चन किया गया ।
आप को बताते चलें कि बसंत पंचमी हिंदू धर्म के सबसे खास त्योहारों में से एक है। इस दिन विद्या की देवी सरस्वती की पूजा की जाती है। यह त्योहार माघ महीने के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाया जाता है। हिंदू परंपराओं के अनुसार पूरे वर्ष को छह ऋतुओं में बांटा गया है, जिसमें वसंत को सभी ऋतुओं का राजा कहा जाता है।वही स्कूल के प्रधानाध्यापिका ने मां सरस्वती से बच्चो के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बच्चो में प्रसाद वितरण करवाई इस मौके पर स्कूल के तमाम बच्चो के साथ अध्यापकगण मौजूद रहे।