Unity Indias

महाराजगंज

भारत नेपाल सीमा से सटे कस्बे के एक दुकान में छापेमारी के दौरान नशीली दवा समेत 6 लाख कैश बरामद।

 

महराजगंज:-भारत नेपाल सीमा पर चल रहे नशीली दवा कारोबार में मुखबिर की सूचना के बाद इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया। दिन बुधवार को प्रशासनिक टीम ने कस्बे के बीचो-बीच स्थित अग्रहरि इंटरप्राइजेज पर छापेमारी की जहां छापेमारी के दौरान प्रतिबंधित नशीली दबाव समेत 6 लाख रुपए बरामद किया गया मौके से दुकान स्वामी व एक महिला पैडलर को गिरफ्तार किया गया। इस कार्रवाई के बाद कस्बे में हड़कंप मचा हुआ है। दुकानदार द्वारा महिला पैडलर के माध्यम से प्रतिनिधि दवा नेपाल भेजा जा रहा था।
दिन बुधवार को कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नीरज राय, एसएसबी टीम, औषधि निरीक्षक व आबकारी निरीक्षक के साथ संयुक्त टीम बनाकर छापमारी किया गया जहां कस्बे के अग्रहरि इंटरप्राइजेज की दुकान से कनीज पत्नी रियाजुद्दीन निवासी ग्राम कोहरगड्डी, थाना परसा मलिक, आशीष कुमार पुत्र स्वर्गीय बैजनाथ अग्रहरि ग्राम ठूठीबारी थाना ठूठीबारी को गिरफ्तार किया गया साथ ही दुकान व घर से प्रतिबंधित दवा प्रोकसीको स्पास कुल9056,ओनिरेक्स सिरप कुल120,सेरोजक इंजेक्शन कुल297,फेनारगन इंजेक्शन कुल300,टएलजऐसइक इंजेक्शन कुल300,व भारतीय रुपया 6,00,000छ:लाख रुपए बरामद कर अभियुक्त व अभियुक्ता को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

इस दौरान क्षेत्राधिकारी अनुज कुमार सिंह ,तहसीलदार राजेश श्रीवास्तव, आबकारी निरीक्षक वैभव कुमार यादव ,औषधि निरीक्षक शिवकुमार नायक , कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नीरज राय, व एसएसबी टीम मौजूद रहे।

Related posts

बिना नियम रोड पर दौड़ते बाइक की आज से चालान होगी तेज,यातायात माह आज से

Abhishek Tripathi

डीजल यूरिया के साथ चार बाइक बरामद

Abhishek Tripathi

युवा पत्रकार भानु प्रताप तिवारी चित्र पर कैंडल जला व पुष्प अर्पित कर पत्रकारों द्वारा दी गई विनम्र श्रद्धांजलि

Abhishek Tripathi

Leave a Comment