Unity Indias

महाराजगंज

आम के पेड़ से लटकता मिला अज्ञात युवक का शव,मौके पर पहुंची पुलिस

 

 

महाराजगंज:

थाना भिटौली थाना अंतर्गत ग्राम सोहसा बासपार में बगीचे में आम के पेड़ से एक युवक का शव लटका मिला सुबह ग्रामीणों ने बगीचे में पेड़ से युवक का लटका शव देख भिटौली पुलिस को सूचना दी । भिटौली थाना अध्यक्ष मौके पर पहुंच अज्ञात युवक के शव को पेड़ से उतरवाया और पहचान कराने की कोशिश ,पुलिस ने बताया कि युवक का पहचान हीरा गुप्ता निवासी विशुनपुर थाना कोठीभार के रूप में हुई और इनके पत्नी का नाम सत्ती गुप्ता है इनके दो लड़के एवं तीन लड़कियां है बड़ा लड़का कही बाहर रहकर मजदूरी करता है ।बताया जा रहा है की जमीनी विवाद था जिसका आज पंचायत होना था उसी से परेशान होकर पति पत्नी दोनो एक साथ घर से निकले और आज सुबह पति का शव पेड़ से लटका मिला और पत्नी का अभी पता नही चल सका है और वह घर भी नही पहुंची है।

Related posts

नवागत थानाध्यक्ष नीरज राय ने संभाला ठूठीबारी कोतवाली का कमान

Abhishek Tripathi

जय श्रीराम घोष के साथ निकाली गयी कलश यात्रा, बुल्डोजर से हुई फुलों की वर्षा 

Abhishek Tripathi

प्रधान का प्रसाशनिक व वित्तीय अधिकार सीज

Abhishek Tripathi

Leave a Comment