Unity Indias

महाराजगंज

वन विभाग द्वारा और ग्रामीणों की सहयोग से पकड़ा गया तेंदुआ।

वन विभाग द्वारा और ग्रामीणों की सहयोग से पकड़ा गया तेंदुआ।

थाना कोठीभार के अंतर्गत ग्रामसभा सोहट वन्य जीव प्रभाग सोहगीबरवा के निचलौल रेंज के जंगल से भटक कर रविवार सुबह में एक तेंदुआ ग्राम सभा सोहट के सिवान मे ग्रामीणों द्वारा देखा गया। इसकी सूचना ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान को दी।

सूत्रों के अनुसार ग्राम सभा सोहट के सिवान मे ग्रामीणों द्वारा रविवार की सुबह 6:00 ग्रामीण सिवान के तरफ शौच की लिए जा रहे थे। कि तभी उन्होंने देखा कि एक तेंदुआ सिवान में घूम रहा था। तभी ग्रामीणों ने देख लिया। इसकी सूचना ग्राम प्रधान छोटेलाल को दी ग्राम प्रधान ने इसकी सूचना वन विभाग के क्षेत्राधिकारी सुनील कुमार राव को दिया। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम द्वारा ग्रामीणों की सहायता से व बहुत मेहनत मोसक्क्त से तेंदुए को जाल में पकडॉ गया। तब जाकर वन विभाग व ग्रामीणों ने राहत की सांस ली वही क्षेत्राधिकार सुनील कुमार राव ने बताया कि तेंदुए को जाल मे पकड कर पिंजरे में डाल दिया गया है।

Related posts

आगामी त्योहारों के मद्देनजर पीस कमेटी की बैठक सोनौली कोतवाली में संपन्न

Abhishek Tripathi

गांव के सिवान में लगी,ग्रामीण हुए परेशान

Abhishek Tripathi

चौकी प्रभारी शीतलापुर दुर्गेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में पुलिस और ग्रामीणों की संयुक्त बैठक संपन्न हुई

Abhishek Tripathi

Leave a Comment