Unity Indias

महाराजगंज

आशा कार्यकत्री विभिन्न मांगों को लेकर जिला मुख्यालय दिया धरना

 

महाराजगंज:

आज जिले की आशा कार्यकत्री ने विभिन्न मांगों को लेकर दिया धरना एवं मुख्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को सौंपा ज्ञापन प्राप्त सूत्रों के मुताबिक़ उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की हड्डी कही जाने वाली आशा कार्यकत्री/ आशा संगिनी के कार्य के बदले में मिलने वाली धनराशि को एक निश्चित मानदेय के रूप में बदला जाय । जबकि कुछ राज्यों में आशा कार्यकर्ताओं को एक निश्चित मानदेय दिया जा रहा है ! स्वास्थ्य विभाग की सभी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का कार्य आशा ही करती है ऐसी स्थिति में आशा कार्यकत्री के अपने परिवार का भरण पोषण करना दुभर हो गया है ।आशा कार्यकत्री की निम्न मांगें इस प्रकार हैं !

आशा संगिनी को राज्य कर्मचारी का दर्जा दिया जाय।                आशा संगिनी को मिलने वाली धन राशि को एक निश्चित मानदेय 18000 रुपए दिया जाय।

आशा संगिनी के पूरे परिवार का आयुष्मान कार्ड तत्काल बनाया जाय।

आशा संगिनी के मरने के बाद आश्रितों को नौकरी दिया जाय

आशा कार्यकत्री का दुर्घटना बीमा 10 लाख करने के साथ बीमा प्रमाण पत्र भी दिया जाय

इस दौरान जिला अध्यक्ष आशा कार्यकत्री एसोसिएशन महाराजगंज के अलावा साधना मिश्र, रीता तिवारी, सांभा एवं तमाम आशा संगिनी मौजूद थी।

Related posts

घटना को दावत देता गोरखपुर नौतनवा रेलवे रूट पर बना अंडरपास

Abhishek Tripathi

तेज आंधी से ट्रैक्टर पर गिरा सागौन का पेड़, कटरैन का मकान ध्वस्त

Abhishek Tripathi

शितलापुर चौकी प्रभारी उप निरीक्षक नीरज कुमार के नेतृत्व में पोक्सो-एक्ट के तहत वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

Abhishek Tripathi

Leave a Comment