शैक्षणिक भ्रमण के दौरान छात्रों ने प्राकृतिक धरोहर व प्राकृतिक संसाधनों का जानकारी ली upमहाराजगंज। राजकीय माध्यमिक विद्यालय के छात्रों ने “वाल्मीकि व्याघ्र आरक्ष्य वाल्मिकीनगर” पश्चिम चंपारण बेतिया बिहार का भ्रमण के दौरान
बिहार राज्य का एक मात्र और भारत का 13 वां सबसे बड़े “वाल्मीकि टाइगर रिज़र्व” का भ्रमण कर छात्रों ने अपने प्राकृतिक धरोहरों के बारे में जाना साथ ही साथ भिन्न भिन्न जगह की भौगोलिक, सामाजिक, धार्मिक मूल्यों की जानकारी प्राप्त की। बच्चों ने नेपाल से आए गुरुकुल के बच्चों से उनकी धार्मिक, आध्यात्मिक विचारों से रुबरू हुए। इको पार्क, साइकिल सफारी, बोटिंग, झूला, पहाड़ व नदी का मनमोहक दृश्य, व शैक्षिक व्याख्यान बच्चो के लिए बहुत ही आकर्षित किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य अनमोल यादव ने कहा कि इस प्रकार के शैक्षिक भ्रमण से विद्यार्थियों के ज्ञान में वृद्धि और प्राकृतिक स्थानों का बहुत करीब से निरीक्षण करने का मौका प्राप्त होता है।
Related posts
- Comments
- Facebook comments