रेड स्काई इंन्टरटेनमेन्ट एण्ड ब्रदर्स मिडिया इंन्टरटेनमेन्ट के
बैनर तले बनने जा रही भोजपुरी फिल्म ”’महिमा सत्यनारायण देव की जिस फिल्म के निर्माणकर्ता बी एन तिवारी, मनीष कुमार,व निर्देशक बी एन तिवारी,एसोसिएट निर्देशक
रवि तिवारी, स्क्रिप्ट राइटर राकेश मिश्रा,डिओपी,कृष्णा पाण्डेय, संगीत शेखर मधुर ,नीरज कुमार ,कला निर्देशक
रामबाबू ठाकुर ,प्रचारक अमित तिवारी व पब्लिसिटी डिजाइन
अजय कुमार है।
भोजपुरी फिल्म ”’महिमा सत्यनारायण देव की ”शुटिंग करने की तैयारी बहुत जोर,शोर के साथ चल रही है
फिल्म निर्माणित प्रोडक्शन कंपनी से खास बातचीत में जानकारी प्राप्त हुई है कि भोजपुरी फिल्म ”महिमा सत्यनारायण देव की ”शूटिंग ८ मार्च से उत्तर प्रदेश के
सुप्रसिद्ध ,अति शोभित रमणिक फिल्म शूटिंग स्थल जिला बस्ती,व अन्य ग्रामीण क्षेत्रों मे हमारी फिल्म
की शूटिंग शुरू होने वाली है जिसके निर्देशक बी एन तिवारी
जी है । जैसे कि आप लोगों को हम अवगत कराते चले की
भोजपुरी इंडस्ट्री में फिर एक बार नया सिनेमा प्रकाशमय
होने जा रहा जबकि आज के टेक्निकल एजुकेशन का प्रयोग
करते हुए बड़े पैमाने की फिल्मों का प्रत्येक दिन निर्माण किया जा रहा है लेकिन मात्र परिवारवाद से जुड़े मुद्दे को लेकर
दर्शको को दिखाने का प्रयास निरंतर जारी है लेकिन अब
फिल्म निर्देशक बी एन तिवारी जी अपने सिनेमा की कड़ी को
एक बार फिर से सनातन धर्म व संस्कृति को बढ़ावा देने का
कार्य करने जा रहे हैं जिसका नाम है ”महिमा सत्यनारायण देव की” अगर इस कहानी पर प्रकाश डाले तो विल्कुल साफ है कि कल्युग मे अगर कोई मनुष्य को तारने वाली कथा है तो
सत्यनारायण भगवान का,ही अमृतमयी कथा है। जो मानव जीवन मे बेहतर काल्याणकारी साबित होता है।किसी भी
हिन्दू धर्म से जुड़े लोगों की किसी प्रकार का कष्ट होता है तो
वो स्वयं सत्यनारायण भगवान को याद करतें हैं और उनकी
कष्ट क्षण मात्र मे दूर होती है । निर्देशक बी एन तिवारी जी ने बताया कि मैं पहले कई अच्छी सामाजिक फिल्मों का निर्माण कर चूका हूं बतौर मुख्य निर्माता बनकर लेकिन अब
कुछ बेहतर करने के लिए नया परिवर्तन मुझे करना पड़ा है क्यों कि जिस फिल्म को लेकर मेरी तैयारी चल रही है वह
किसी दूसरे निर्देशक के ब्रह्माण्ड में,मेरी कहानी प्रवेश नही करती क्योंकि उसका सोच- सीधे पूर्ण रूप से मनोरंजन
के तरफ जाता और लवरोमांश,एक्शन,को मुख्य केन्द्र में
रखते हुए हमारी संस्कृति को छोड़ देता इस लिए
मेरा मुख्य उद्देश्य है कि मै अपनी सनातन संस्कृति को बढ़ावा देने का काम करू तो कैसे ये सम्भव होता इस तरह से मैने
निर्णय किया कि अब विलम्ब करेंगे तो हमारे सनातन धर्म के
रक्षक अपने तीर कमान से नही निकालेंगे क्यो ना मैं स्वयं
एक दिपक जलाऊ जो सबके घर की अंधेरा को दूर करे
मेरी फिल्म की स्टोरी को हमारे प्रिय बड़े अनुज राकेश मिश्रा
जी ने लिखा है जबकि इस कहानी को लेकर अनगिनत बार
हम दोनो मे बहुत गहराई से अध्ययन किया गया कि हमारे किसी भी दर्शक को विल्कुल कष्ट ना हो,या कोई अन्य व्यक्ति
विरोध करे,क्योंकि मै इस सिनेमा को एक तरह से जन कल्याण के लिए बनाने का प्रयास कर रहा हूं। अतः भोजपुरी फिल्म ”महिमा सत्यनारायण देव की”फिल्म ,मे किसी भी तरह
की कटू वाणी का या अभद्र शब्द या वाक्य को लेकर सम्बोधित करने का प्रयास नहीं किया है मेरी फिल्म विश्वरूपम भगवान विष्णु को समर्पित है उन्ही के कृपा से
सब सम्भव है ।मेरे फिल्म में संगीत बहुत ही सुन्दर व मंत्र मुग्ध
करने वाला है जिसमें दर्शकों को काफी पसंद आयेगा और भक्ति के मार्ग से भटके हुए राही को सही रास्ता पर लाने का
कार्य करेगा।अगर पात्र की बात करे तो इस कहानी में जितने भी कैरेक्टर है वो सभी अपनी कला को लेकर काफी उत्साहित हैं कि मुझे अपनी सनातनधर्मी कहानी में एक्टिंग करने का परम सौभाग्य प्राप्त हो रहा है।
मुख्य कलाकार, विनोद मिश्रा,अंशू तिवारी ,राकेश मिश्रा,
सन्नी दूबे, राघवेन्द्र पांण्डेय, देवेन्द्र कुमार,नीतू चौहान, मोहिनी मिश्रा,नकूल बाबा, इत्यादि अन्य बहुत से कलाकार हैं।