Unity Indias

अयोध्या

ग्लोबल इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी अमेरिका ने नौ विभूतियों को दिया डॉक्टरेट की मानद उपाधि। 

 

अयोध्या, उत्तर प्रदेश

भगवान राम की नगरी अयोध्या उत्तर प्रदेश में ग्लोबल इंटरनैशनल यूनिवर्सिटी अमेरिका द्वारा अयोजित दीक्षांत समारोह में विधि,मानवता ,समाजसेवा एवम चिकत्सा क्षेत्र में अपना विशिष्ट योगदान प्रदान करने वाले रत्नों को डॉक्टरेट की मानद उपाधि से विभूषित किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अथिति मानद कुलपति सौहार्द शिरोमणि एवम धरा धाम इंटरनेशनल के संस्थापक प्रो.सौरभ ने डा.प्रेम लता जैन अधिवक्ता,डा. अश्विन आडवाणी अधिवक्ता, डा. सिंह अश्विनी रविंद पूनम, डा.शेष धर मेहता अधिवक्ता, डा. स्वप्निल अविनाश पटेल अधिवक्ता, को डॉक्टर ऑफ लॉ की मानद उपाधि,डा. राजा भाऊ सेठ अध्यक्ष अन्याय निवारण निर्मूलन सेवा समिति , डा. सूर्य प्रकाश पाण्डेय पी डी जी अध्यक्ष धरा धाम इंटरनेशनल को डॉक्टर ऑफ ह्यूमैनिटी एवम डा.वीरेंद्र कुमार को डॉक्टर ऑफ नेतुरोपथी एंड योगा साइंस की मानद उपाधि से विभूषित किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ डा.सौरभ, डा राकेश श्रीवास्तव ,कैप्टन राजेश मिश्रा, डा. नारायन यादव एवम डा एहसान अहमद द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।

सरस्वती वन्दना कवयित्री एकता उपाध्याय,स्वागत गीत डा. विदिशा पवार एवम संचालन ई मिन्नत गोरखपुरी ने किया।

Leave a Comment