Unity Indias

Search
Close this search box.
[the_ad id='2538']
महाराजगंज

छठवीं नवलपरासी औघोगिक व्यापार मेला को लेकर पत्रकार सम्मेलन कार्यक्रम सम्पन्न

 

महराजगंज:- छठवे नवलपरासी औघोगिक व्यापार मेले को लेकर दिन शुक्रवार को ठूठीबारी रैनबसेरा में पत्रकार सम्मेलन का आयोजन किया गया । मेले के आयोजक नवलपरासी उद्योग वाणिज्य संघ, संरक्षक रामग्राम नगरपालिका , सह आयोजक नेपाल उद्योग वाणिज्य महासंघ काठमांडो , नेपाल उद्योग वाणिज्य महासंघ – लुम्बनी प्रदेश, जिल्ला समन्यव समिति नवलपरासी, नेपाल पर्यटन बोर्ड, नारायणी आदी रहेंगे । मेले की भव्य तैयारियां को लेकर भारत – नेपाल सीमा क्षेत्र के लोगो मे काफी उत्साह दिख रहा है । छठवीं नवलपरासी औघोगिक व्यापार मेला 2080 मेले का शुभारंभ 28 फरवरी से 13 मार्च तक चलेगी । जिसमे कृषि पर्यटन उद्योग , उद्योग व्यापार एंव सूचना प्रविधिको वृहद प्रदर्शनी आदि की झलक दिखेगी । जिसमे भारत नेपाल सीमा क्षेत्र के लोगो की कला प्रतिभा को निखारने के लिए मौका मिलेगी । इससे प्रतिभागियों को अपनी छिपी हुई प्रतिभा को इस मेले के माध्यम से अपनी कला को प्रस्तुत कर सकेंगे । अध्यक्ष नवलपरासी उ.वा. संघ ओमप्रकाश अग्रहरि ने बताया कि छठवीं नवलपरासी औघोगिक व्यापार मेला में कृषि पर्यटन, उद्योग व्यापार, एंव सूचना प्रविधिको प्रदर्शनी आदि रहेगी । इस मेला का शुभारंभ 28 फरवरी से लेकर 13 मार्च तक चलेगा । इस दौरान ठूठीबारी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नीरज राय , व्यापार मण्डल अध्यक्ष दिनेश रौनियार , भवन गुप्ता,दुर्गा प्रसाद गुप्त भाजपा नेता ,नागेंद्र अग्रहरि उपाध्यक्ष उ.वा.संघ, गिरिराज पांडेय,राजेश कुमार, आकाश कश्यप ,भोला पराजुली , बालकिशुन , किसुनाथ, सत्रुघन प्रसाद,दूरपति चौधरी,देश बंधु,अमरचंद्र ,राजेश गुप्ता,लक्ष्मी पंथी पौडेल आदि पत्रकार बन्धु मौजूद रहे ।

Related posts

स्कूल से लौट रही छात्रा से युवक ने की छेड़खानी 

Abhishek Tripathi

श्याम मित्र मंडल ठूठीबारी के तत्वावधान में खाटू श्याम निशान यात्रा निकाली गई।

Abhishek Tripathi

बकरीद त्यौहार को लेकर पीस कमेटी की बैठक संपन्न      

Abhishek Tripathi

Leave a Comment