महराजगंज
आज़ाद समाज पार्टी कांशीराम के तत्वाधान में रविदास जयंती पर जिला अध्यक्ष अखिलेश आज़ाद के द्वारा व नृतित्व में विशाल व भव्य रैली का किया गया आयोजन।
दिन शनिवार को रविदास जयंती मनाने के उपलक्ष्य में सुबह 10 बजे से जुलूस व झांकी का कार्यक्रम किया गया। और जय जय जय भीम जय जय जय भीम बाबा साहब अमर रहें।जब तक सूरज चांद रहेगा बाबा साहब का नाम रहेगा का नारा लगाते हुए करमहा टोला सोहरौना समापन किया गया। रैली में जिला अध्यक्ष अखिलेश आज़ाद, व अमन राव, अमित जाटव, जिला प्रभारी सतीश चौधरी, निखिल राव, विशाल, अविनाश, सुमित, रणविजय, अमर सिंह गौतम के साथ साथ तमाम लोग मौजूद रहे।