रिपोर्ट शम्स तबरेज खान।
महाराजगंज। कोठीभार थाना अंतर्गत ग्राम रजवाल मदरहा जिला महाराजगंज के कबीलाश पुत्र चुलाही ने यह प्रेस वार्ता में यह बताया कि गांव के ही निवासी भागीरथी पुत्र मुन्नर से न्यायालय अपर जिलाधिकारी महराजगंज में जमीनी विवाद का मुकद्दमा चल रहा था! जिसका फैसला दिनांक २७ दिसंबर २०२३ को प्रार्थी के पक्ष में हुआ जिससे नाराज प्रतिवादी भागीरथी अपनी पुत्री सरोज द्वारा , प्रार्थी कबीलाश , प्रार्थी के पुत्र जन्मेजर ,भतीजा मुन्ना एवं ग्राम प्रधान संदीप मल्ल को फर्जी रूप से रात में घर में घुसकर ब्लत्कार का आरोप लगाते हुए थाना कोठीभार में प्रार्थना पत्र दिया है जो पूरी तरह फर्जी है जबकि प्रार्थी कबीलाश का काफी दिनों से तबियत खराब है और वॉल खराब होने के वजह से लखनऊ केजीएमसी में ईलाज चल रहा है ,प्रतिवादी भागीरथी की पत्नी शांति देवी महिलाओं का एक संगठित गिरोह चलती है जो लोगो पर कभी छेड़खानी तो कभी ब्लत्कार जैसे गंभीर आरोप लगाते हुए थाने में प्रार्थना पत्र देती है और जेल भेजवाने की धमकी देकर पैसा लेकर सुलह कर लेती है ,! प्रार्थी कबीलाश ने जिलाधिकारी से उक्त मामले में निष्पक्ष जांच कर पीड़ित को न्याय देने की मांग की है इस दौरान ग्राम प्रधान संदीप वंसल के अलावा दर्जनों लोग मौजूद रहे