Unity Indias

महाराजगंज

एसएसबी द्वारा नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत किसानों में बांटा गया मुर्गी चूजा और फलदार पौधा

एसएसबी द्वारा नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत किसानों में बांटा गया मुर्गी चूजा और फलदार पौधा

61 किसानों में वितरण किया गया सामान व दिया गया प्रशिक्षण

महराजगंज:-22 वीं वाहिनी एसएसबी महाराजगंज द्वारा कैंप पर नागरिक कल्याण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सीमावर्ती क्षेत्र के किसानों को मुर्गी के चूजे, व पौधा वितरण किए गए। साथ ही साथ सभी किसानों को प्रशिक्षित भी किया गया।
22वी वाहिनी कमांडेंट शंकर सिंह ने बताया कि नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत क्षेत्र के 40 किसानों को मुर्गी का चूजा दिया गया वहीं 21 किसानों को फलाहार पौधे वितरण किया गया।साथ ही साथ अन्य उत्पादन के लिए भी प्रशिक्षण भी दिया गया। इस कार्यक्रम में सीमावर्ती क्षेत्र के लक्ष्मीपुर खुर्द, राजाबारी, ठूठीबारी, शीतलपुर ,बरगदवा, रेघहिया ,अशोकवा,झूलनीपुर, झींगटी, पिपरा,देवघट्टी, बहुहार, मदरी,भगवानपुर ,पतलहवा, सनौली ,सेवतरी आदि गांवों के किसान मौजूद रहे।
इस कार्यक्रम के दौरान ठूठीबारी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नीरज राय, मनोहर यादव, डिप्टी रेंजर मधुलिया अभिषेक सिंह, अमरीश कुमार त्रिपाठी,एसएसबी उप निरीक्षक अजय हुड्डा, रवीश कुमार सिंह, दिनकर मिश्रा आदि मौजूद रहें।

Related posts

हौसला अफजाई सफलता की कुंजी है-मौलाना रमजान अमजदी

Abhishek Tripathi

अनियमिताओं को लेकर सिसवा सीएचसी पर भूख हड़ताल पर बैठे समाजसेवी

Abhishek Tripathi

फंदे से लटकता मिला युवक का शव, मची सनसनी

Abhishek Tripathi

Leave a Comment