Unity Indias

Search
Close this search box.
[the_ad id='2538']
महाराजगंज

एस आर के म्यूजिक प्रस्तुत फिल्म “रंग दे बसंती” का ट्रेलर को तैयार खेसारीलाल यादव के बेटे ऋषभ यादव हो रहे है लॉन्च

 

भोजपुरी के हिट मशीन कहे जाने वाले सुपर स्टार खेसारीलाल यादव के बेटे ऋषभ यादव भी अब फिल्मी पर्दे पर डेब्यू करने के तैयार हैं। ऋषभ यादव फिल्म “रंग दे बसंती” से फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू कर रहे हैं, जिसकी प्रस्तुति एस आर के म्यूजिक कर रही है और इस फिल्म का ट्रेलर पर रिलीज को तैयार।जबकि फिल्म पैन इंडिया पर रिलीज की जाएगी, जिसकी तैयारी जोर शोर से चल रही है।

“रंग दे बसंती” भोजपुरी के बड़ी बजट की फिल्म है, जिसकी शूटिंग कश्मीर और अयोध्या के विपरीत वेदर कंडीशन में की गई है। फिल्म में भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव के साथ रति पांडेय और डायना खान मुख्य भूमिका में नजर आने वाली हैं, जहां रति पांडेय चर्चित टीवी धारावाहिक हिटलर दीदी, पोरस आदि में काम कर चुकी है, वहीं डायना खान घायल रिटर्न में सनी देओल की बेटी के किरदार में नजर आईं थी। साथ ही उन्होंने कई सीरियल भी किए हैं। इस बड़ी कास्ट के साथ खेसारीलाल यादव के बेटे का स्क्रीन डेब्यू बेहद खास है। इसकी एक वजह ये भी कि जिस निर्देशक ने खेसारीलाल यादव को अपनी फिल्म से ब्रेक दिया था, वही निर्देशक उनके बेटे को भी अपनी इस मेगा बजट वाली फिल्म से लांच कर रहे हैं। पहली बार खेसारीलाल यादव को निर्देशक प्रेमांशु सिंह ने साजन चले ससुराल से लॉन्च किया था और अब उनके बेटे को रंग दे बसंती से लॉन्च कर रहे हैं।

फिल्म के निर्माता रौशन सिंह और सह निर्माता शर्मिला आर सिंह हैं। फिल्म में खेसारीलाल यादव, रति पांडे और डायना खान के साथ अमिताभ भट्टाचार्य, फिरोज खान और मास्टर ऋषभ यादव राज प्रेमी, मीर सरवर, अमित तिवारी, समर्थ चतुर्वेदी, प्रकाश जैश, ज्योति कलश, संजय महानंद, रीना रानी, श्रद्धा नवल, सुजान सिंह, सोनू पांडेय, रितु चौहान, रिंकू भारती, नेहा पाठक, खुशबू यादव, संजय वर्मा, अखिलेश कुमार अक्की, सूर्या द्विवेदी, निकिता भारद्वाज और चाहत प्रमुख भूमिका में हैं। फिल्म की कहानी मनोज कुशवाहा ने लिखी है। संगीतकार ओम झा है। गीतकार प्यारेलाल यादव ,अरविंद तिवारी, राकेश निराला, डॉ कृष्णा एन शर्मा और कृष्णा बेदर्दी, सत्य सावरकर हैं। पीआरओ शैलेश गिरी, रंजन सिन्हा हैं। डीओपी वासु, कोरियोग्राफर रिकी गुप्ता, कला राजीव शर्मा का है।

Related posts

दबंगों द्वारा जमीन पर कब्जा एवं मारपीट प्रार्थिनी ने लगाई डीएम से गुहार

Abhishek Tripathi

हमारा संकल्प विकसित भारत रथ के आगमन पर ग्राम प्रधान ने किया भव्य कार्यक्रम

Abhishek Tripathi

14 बोरी खाद समेत मोटरसाइकिल बरामद

Abhishek Tripathi

Leave a Comment