Unity Indias

Search
Close this search box.
[the_ad id='2538']
उत्तर प्रदेश

20 दिन पूर्व पिता के गुजरने के बाद बिटिया के शादी में मदद के लिए लोग पहुँचे।

 

6 मार्च को तमकुहीरोड क्षेत्र के खलवा चैनपट्टी के एक गरीब बिटिया की शादी है और उसके पिता जी 20 दिन पहले ही इस दुनिया से चल बसे। पिता जी ही एक मात्र कमाने वाले थे। जो परिवार को बीच मझधार बेसहारा छोड़कर चल दिए। पिता के जाने के बाद शादी सकुशल संपन्न हो इसके लिए परिजन ने प्रवासी भारतीय मदद समूह के संगठन मंत्री Ritesh Kushwaha जी से मदद की गुहार लगाई फिर टीम के एक एक सदस्य ने खुद सहयोग किया और जनसहयोग से आर्थिक मदद एवं सामग्री लेकर 3 मार्च को विवाह के सामग्री अलमीरा, मैट्रेस, बटुला बटुली, बर्तन, राशन सामग्री, कपड़ा एवं कैश रुपया इत्यादि लेकर हम लोग बिटिया के घर पहुँचे।

बिटिया के घर बड़े भाई निलय सिंह बहादुरपुर जी , रितेश कुशवाहा जी, Pawan Gupta जी, Gl Ansari जी , विनोद कुशवाहा जी अन्य साथियों की गरिमामय उपस्तिथि रही।

अन्तः इस पूरे मुहिम सहयोग करने वाले सभी मददगार साथियो का दिल से आभार किया।

Related posts

चेयरमैन प्रतिनिधि महमूद ने मुंबई में बैग व्यापारियों से शिष्टाचार मुलाकात कर अदा किया शुक्रिया।

Abhishek Tripathi

निर्भय सिंह कोतवाली प्रभारी पसगवां के द्वारा होली के पर्व अवसर पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए मीटिंग का आयोजन किया

Abhishek Tripathi

छ: साल के मासूम बच्चे ने रखा पहला रोजा।

Abhishek Tripathi

Leave a Comment