शम्स तबरेज खान
महाराजगंज। आज महाराजगंज के समस्त कार्यकत्री/ संगिनी अपने विभिन्न मांगों को लेकर जिला मुख्यालय पर दिया धरना एवं डी एम के माध्यम से मुख्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को सौंपा ज्ञापन अपने ज्ञापन में जिला अध्यक्ष जमीरूं निशा ने यह कहा है कि स्वास्थ्य विभाग की रीढ़ की हड्डी मानी जाने वाली आशा कार्यकत्री / आशा संगिनी को कार्य के बदले मिलने वाली धनराशि एक निश्चित मानदेय के रूप में दिया जाय ! स्वास्थ्य विभाग की सभी योजनाओं को जन – जन तक पहुंचाने के साथ साथ मातृ शिशु दर को कम करने में हम आशा बहनों का विशेष योगदान रहता है ! कोरोना जैसे भयंकर महामारी में आशा कार्यकत्री ने अपनी जान जोखिम में डालकर दूसरों लोगों की जान बचाई । उन्होंने ये कहा की आशा संगिनी चौबीस घंटे कार्य करने के बाद भी वेतन बहुत कम है आशा कार्यकत्री की निम्न मांगें। आशा कार्यकत्री को राज्य कर्मचारी का दर्जा दिया जाय। आशा कार्यकत्री को मिलने वाली धनराशि १८०००रुपए दिया जाय। आशा कार्यकत्री का सपरिवार आयुष्मान कार्ड तत्काल बनाया जाय। । आशा कार्यकत्री का दुर्घटना बीमा १० लाख करने के साथ बीमा प्रमाण पत्र दिया जाय आशा कार्यकत्री की मौत के बाद आश्रितों को नौकरी दिया जाय। जिलाध्यक्ष जमीरून निशा के अलावा उक्त धरने में सोमारी देवी, विंद्रवती देवी , हिना पासवान , सीमा देवी , उमा देवी, कालींदी आदि सैकड़ों आशा संगिनी मौजूद थी