Unity Indias

महाराजगंज

शिक्षण अधिगम संगम पुस्तक का किया गया विमोचन

 

महराजगंज। प्रदेश स्तर के उत्कृष्ट शिक्षको ने अपने द्वारा निर्मित शिक्षण अधिगम सामग्री (टी एल एम) के संकलन को बहुत सुंदर ढंग से प्रस्तुत किया है । पिछले कुछ वर्षों में परिषदीय विद्यालयों में काफी मूलभूत सुधार हुआ है, अब कक्षा कक्ष संचालन में परिवर्तन की आवश्यकता है और यह टी एल एम के माध्यम से सम्भव है। उक्त उद्गार राज्य शैक्षिक प्रबंधन एवं प्रशिक्षण संस्थान, प्रयागराज में “शिक्षण अधिगम संगम” पुस्तक के विमोचन के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि श्री दिनेश सिंह, निदेशक, सीमैट, प्रयागराज ने कही।

विशिष्ट अतिथि प्रवीण कुमार तिवारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा कि इस पुस्तक का प्रयोग बेसिक शिक्षा के बच्चों को लर्निंग आउटकम प्राप्त कराने में शिक्षको को मदद मिलेगी । इस पुस्तिका में सभी TLM को QR कोड की सहायता से दिखाया गया है जो टी एल एम के प्रयोग में मदद करेगा। इस पुस्तक में प्रदेश स्तर के उत्कृष्ट 111 शिक्षकों के शिक्षण अधिगम सामग्री का संकलन किया गया है। जिसमें उसके लर्निंग आउटकम, बनाने की सामग्री, टी एल एम का संक्षिप्त विवरण, प्राक्कथन, प्रयोग विधि व क्यू आर कोड के माध्यम से उसका प्रयोग दिया गया है।इस पुस्तक में जनपद महराजगंज के पनियरा विकास खण्ड के नवाचारी शिक्षक वरेश कुमार के शिक्षण अधिगम सामग्री का चयन किया गया है जिसके लिए सीमैट, प्रयागराज में निदेशक दिनेश सिंह, बी एस ए, प्रयागराज प्रवीण कुमार तिवारी, वित्त एवं लेखाधिकारी दिनेश पाण्डेय, खण्ड शिक्षा अधिकारी करछना ओमप्रकाश मिश्र, खण्ड शिक्षा अधिकारी विरेंद्र कन्नौजिया ने प्रमाणपत्र व मूमेंटो देकर सम्मानित किया। वरेश कुमार इससे पहले भी राज्य व डायट स्तर पर अपने नवाचार टी एल एम के लिए सम्मानित हो चुके हैं। वरेश कुमार का कहना है की टी एल एम के प्रोग्राम से बच्चों में रटने के स्थान पर समझ का विकास होता है और वे इस प्रक्रिया में खुशी खुशी सम्मिलित होते हैं। इस पुस्तक में पृष्ठ संख्या 96 पर नवाचारी शिक्षक वरेश कुमार के शिक्षण अधिगम सामग्री ” रंगो की पहचान” विषय कला, कक्षा 1-5 को स्थान मिला है।इस पुस्तक को सहायक शिक्षा निदेशक, लखनऊ श्री अब्दुल मुबीन, मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक, प्रयागराज श्रीमती तनुजा त्रिपाठी, उप शिक्षा निदेशक श्री राजेंद्र प्रसाद, प्रयागराज, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, अलीगढ़ डॉ० राकेश सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जौनपुर गोरखनाथ ने इस पुस्तक की सराहना की है और अपने शुभ संदेश दिए हैं। वरेश कुमार के इस सम्मान के लिए डायट प्रचार्य अभिजीत सिंह, खण्ड शिक्षा अधिकारी गरिमा यादव, सुधीर कुमार, राज्य संदर्भ समूह के सदस्य सत्यप्रकाश वर्मा, कृष्ण मोहन पटेल, लवकुश वर्मा, डायट प्रवक्ता रामजी, अर्जुन शाही, अरुण मिश्रा, सूरज प्रकाश, सुजीत चौहान, महाकालेश्वर पाण्डेय, मनीष प्रजापति, संजय कुमार, सुनील भारती, आशीष मौर्या, अरशद जमील, अकादमिक रिसोर्स पर्सन महेन्द्र चौहान, संजय यादव, संजय पासवान, अवधेश गुप्त, आशुतोष पटेल आदि ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए शुभकामनाएं दीं।

Related posts

जामिया रिजविया नूरूल उलूम सिविल लाइन महराजगंज में स्वागत समारोह का आयोजन

Abhishek Tripathi

आदित्य प्रताप सिंह नीट एग्जाम को किया पास घुघली क्षेत्र का बढ़ाया सम्मान

Abhishek Tripathi

सार्वजनिक चर्चा को आकार, सत्ता को चुनौती और सरकारों को जवाबदेह ठहराने की शक्ति मीडिया के पास है – सेराज अहमद कुरैशी

Abhishek Tripathi

Leave a Comment