तीन अलग अलग जगहों पर चोरों ने किया हाथ साफ, ग्रामीणों द्वारा शोर करने पर चोरी की बाइक व पिकअप छोड़ भागे चोर
महराजगंज :- ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कस्बे में चोरों ने घर के बगल खड़ी बोलेरो गाड़ी चोरी कर भाग लिए, वहीं रामनगर में घर के सामने खड़ी पिकअप गाड़ी चोरी कर भगाने में असफल होने पर बीच में ही छोड़ कर भाग चलें। चोरी की गई पल्सर बाइक भी मौके वारदात पर ही छोड़ भाग चलें चोर। ठूठीबारी टीचर कालोनी में रहने वाले जितेंद्र जायसवाल की बोलेरो गाड़ी यूपी 56 एच 1300 को चोरों ने गुरुवार की रात में चोरी कर लिया। अगले दिन सुबह में गाड़ी नहीं देख पुलिस को सूचित किया। जबकि रामनगर
निवासी ओटई उर्फ सुरेश की पिकअप गाड़ी यूपी 57 टी 3817 को बाइक से आए चोरों ने लेकर भागने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीणों के शोर मचाने पर बाइक व पिकअप को थोड़ी दूर आगे जाकर छोड़कर फरार हो गए। तीसरी वारदात क्षेत्र के नौनिया के पास खड़ी पिकअप के चोरी का प्रयास हुआ लेकिन प्रयास सफल नहीं होने पर गाड़ी में रखे किराना सामान पर ही हाथ साफ कर लिए और हजारों का सामान चोरी कर फरार हो गए। पुलिस सीसीसी टीवी फुटेज के माध्यम से जांच पड़ताल कर रही है। वहीं ग्रामीणों द्वारा बताया जा रहा है कि कोतवाली पुलिस में पुलिस बल संख्या बहुत कम है ।जिससे पहले जैसा गस्त नहीं हो पा रहा है इसलिए चोरी की घटना बढ़ रही है।इस बाबत कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नीरज राय ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है,जांच पड़ताल कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।