Unity Indias

महाराजगंज

एसएसबी ने गस्त के दौरान पांच सौ किलो चावल सहित तीन साइकिल किया बरामद।

महाराजगंज  : भारत नेपाल की खुली सीमा से सामानों की तस्करी आम है। समय समय पर एसएसबी और पुलिस के जवान तस्करी कर ले जाई जा रही सामानों को बरामद करते हैं। आज नेपाल सीमा के स्तंभ संख्या 507(12) के पास से एसएसबी जवानों ने तस्करी कर नेपाल ले जाई जा रही साइकिल पर लदे चावल को बरामद किया। जिसे सीज कर अग्रिम कार्रवाई के लिए कस्टम को सौंप दिया है। मिली जानकारी के अनुसार एसएसबी ठूठीबारी के स्पेशल नाका ड्यूटी पार्टी द्वारा भारत नेपाल सीमा के स्तंभ संख्या 507(12) के पास गस्त किया जा रहा था। इसी दौरान साइकिल पर बोरियों में चावल भरकर भारत से नेपाल ले जाते कुछ लोग दिखे। जिन्हे रोकने पर वह चावल और साइकिल छोड़ कर भाग निकले। जिसे एसएसबी जवानों ने पकड़ कर सीज कर दिया। बरामद चावल 10 बोरी में प्रत्येक बोरी 50 किलो की मिली। कुल पांच सौ किलो चावल और तीन साइकिल बरामद हुई है। जिसे अग्रिम कार्रवाई के लिए कस्टम को सुपुर्द कर दिया गया है।

Related posts

जिलाधिकारी बनकर पहलीं बार गांव पहुँची ऐश्वर्यम का भव्य स्वागत

Abhishek Tripathi

पुरानी पेंशन योजना की बहाली को लेकर समस्त राज्य कर्मचारी व शिक्षकों ने किया मौन धरना प्रदर्शन

Abhishek Tripathi

Abhishek Tripathi

Leave a Comment