महाराजगंज : भारत नेपाल की खुली सीमा से सामानों की तस्करी आम है। समय समय पर एसएसबी और पुलिस के जवान तस्करी कर ले जाई जा रही सामानों को बरामद करते हैं। आज नेपाल सीमा के स्तंभ संख्या 507(12) के पास से एसएसबी जवानों ने तस्करी कर नेपाल ले जाई जा रही साइकिल पर लदे चावल को बरामद किया। जिसे सीज कर अग्रिम कार्रवाई के लिए कस्टम को सौंप दिया है। मिली जानकारी के अनुसार एसएसबी ठूठीबारी के स्पेशल नाका ड्यूटी पार्टी द्वारा भारत नेपाल सीमा के स्तंभ संख्या 507(12) के पास गस्त किया जा रहा था। इसी दौरान साइकिल पर बोरियों में चावल भरकर भारत से नेपाल ले जाते कुछ लोग दिखे। जिन्हे रोकने पर वह चावल और साइकिल छोड़ कर भाग निकले। जिसे एसएसबी जवानों ने पकड़ कर सीज कर दिया। बरामद चावल 10 बोरी में प्रत्येक बोरी 50 किलो की मिली। कुल पांच सौ किलो चावल और तीन साइकिल बरामद हुई है। जिसे अग्रिम कार्रवाई के लिए कस्टम को सुपुर्द कर दिया गया है।
previous post
Related posts
- Comments
- Facebook comments