अति संवेदनशील बूथों पर बढ़ी पुलिस की सक्रियता
महराजगंज:-लोकसभा चुनाव जैसे जैसे नजदीक आ रही है पुलिस महकमे की सक्रियता बढ़ गई है।जिले के अधिकारी एक- एक संवेदनशील बूथ पर पहुंचकर बूथों पर होने वाली गड़बड़ियों, घटनाओं के एक एक बिंदुपर संबंधित थानेदार से फीड बैक लेते दिखाई दे रहे है। जिससे आगामी चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार का व्यवधान पैदा ना हो। इसी के मद्देनजर एसपी व एडीशनल एसपी ने कस्बे के राधाकुमारी इंटर कालेज में लोकसभा चुनाव के दौरान बने मतदान केंद्र का निरीक्षण कर मतहतो को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
रविवार को कोतवाली के नव निर्मित भवन में पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति के बाल मित्र थाना कक्ष के निरीक्षण में पहले पहुंचे एडीशनल एसपी आतिश कुमार सिंह ने बताया कि मानवतस्करी के रोकथाम के लिए संस्था द्वारा जनहित में नेक काम किया जा रहा है। इस कार्य में पुलिस संस्था के साथ मिलकर काम कर रही है। जिसमे लगातार सफलता हुई है। उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर बाहरी फोर्स को ठहरने के लिए कोतवाली पुलिस द्वारा चिन्हित बृजलाल स्मारक महा विद्यालय व सड़कहवा रोड पर स्थित सेक्रेट हर्ट हाई स्कूल का निरीक्षण कर खामियों को दुरुस्त करने की बात कही। दोपहर बाद कोतवाली के दौरे पर पहुंचे एसपी सोमेंद्र मीना ने कोतवाली के आफिस में रख रखाव,अपराध रजिस्टर,मेस, बैरेक वकारागार का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आगामी दिनों में बनने वाले बहु प्रतिष्ठितएनएच ठूठीबारी महाराजगंज मार्ग को लेकर कोतवाली के चहारदीवारी के तोड़ फोड़ से पहले परिसर में बनाए गए पुलिस वाचिंग टावर को अविलंब हटाकर लोहे के एंगल को नीलम कराने का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने राधा कुमारी इंटर कालेज में लोकसभा चुनाव में होने वाले मतदान केंद्र का निरीक्षण कर भवन के दरवाजे, खिड़की, जंगले सहित अन्य निर्माण को अभिलंब दुरुस्त कराकर रिपोर्ट देने की बात कही। इस दौरान एसआई राजेश सिंह, एसआई राज नारायण सिंह, एसआई लालमणी दुबे सहित अन्य तमाम स्टाफ मौजूद रहे।