Unity Indias

महाराजगंज

पूर्वांचल किसान यूनियन के तत्वाधान में जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन

 

शम्स तबरेज खान।

महराजगंज पूर्वांचल किसान यूनियन के अध्यक्ष अखिलेश सिंह के अगुवाई में 25 सूत्रीय मांग को लेकर जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया गया
पूर्वांचल किसान यूनियन की निम्न मांगें
स्वामीनाथ कमीशन की रिपोर्ट के अनुसार कृषि उत्पादों का न्यूनतम समर्थन मूल्य घोषित किए जाएं।

बीजेपी ने छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश प्रदेश के विधानसभा चुनाव के घोषणा पत्र में वायदा किया है कि किसानों को धान का मूल्य रुपया 3100 कुंतल और गेहूं की मूल्य रुपया 2700 कुंतल देगी हमारी मांग है कि उत्तर प्रदेश में स्वामीनाथन कमीशन की रिपोर्ट के आधार पर धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य रुपया 3100 क्विंटल और गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 3150 कुंतल दिया जाए।

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी ने खेतिहर मजदूरों को रुपया 10000 वार्षिक देने का वादा किया है हमारी यूनियन मांग करती है कि दिव्यांग जनों एवं खेतिहर मजदूरों को रुपया 25000 वार्षिक की सहायता दी जाए

हमारी यूनियन मांग करती है कि किसानों का रुपया 5 लाख तक कर्ज माफ किया जाए महाराजगंज की बंद गरौड़ा, घुघली , फरेंदा चीनी मिलों को चलाया जाए।

महाराजगंज में जनपद के किसानों की पावल और गाने के पत्तों की बड़ी मात्रा नुकसान हो जाती है महाराजगंज जनपद की कागज की फैक्ट्री लगाई जाए।

किसानो के खेत से पुवल इकट्ठा करने के लिए रुपया 3000 /एकड़ राज्य सहायता प्रदान की जाए

गांव को शहरों के बराबर बिजली दी जाए।

चीनी के लगातार बढ़ते दाम के अनुपात में गन्ने का मूल्य बढ़ाया जाए।

यूपी शुगर रेगुलेशन एक्ट को लागू करके किसानों के बकाया गन्ना मूल्य पर ब्याज सहित भुगतान कराया जाए।

किसानो की जमीन का सरकारी कार्य हेतु जो अधिग्रहण कराया जा रहा है उसका मुआवजा संसद में पारित कानून के मुताबिक दिया जाए।

प्राथमिक स्तर पर शिक्षा का स्तर शहरों के अनुरूप किया जाए।

ग्रामीण स्तर पर चिकित्सा की सुविधा शहरों के समान किया जाए।

पूर्वी उत्तर प्रदेश के किसानों के उपज को बेचने के लिए बाजार उपलब्ध कराया जाए।

मत्स्य पालन की क्षेत्र में पूर्वांचल में किसानों को पर्याप्त सब्सिडी देकर नई तकनीक के अनुसार मत्स्य पालन को बढ़ाया दिया जाए।

सामाजिक की वानिकी के क्षेत्र में टिशु कल्चर के सागौन के पौधे उपलब्ध करा के उसे किसानों में मुफ्त वितरित किया जाए

मुर्गी पालन और बकरी पालन में 50 प्रतिसत की सब्सिडी उपलब्ध करा कर बेरोजगार नौजवानों को रोजगार उपलब्ध कराया जाए

फसल बीमा योजना को व्यवहारिक रूप प्रदान की जाए यदि किसान की 5प्रतिसत भी फसल बर्बाद होती है तो फसल बीमा योजना के अंर्तगत मुआवजा दिया जाय

आवारा पशुओं और नीलगायों से किसानों की फसल को बचाने के लिए कारगर उपाय किया जाए

सरकार थानों और तहसीलों में किसानों के साथ सम्मानजनक व्यवहार करने का निर्देश दे जो अधिकारी एवं कर्मचारी किसानों को अपमानित करने का कार्य करता है उसके खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही की जाए

गंडक नहर प्रणाली में नहरों की नई शाखाएं निकालकर कृषि क्षेत्र की सिंचन क्षमता बड़ाई जाए।

ग्रामीण क्षेत्र की सभी सड़कों को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के मानक के रूप में बनाया जाए

पूर्वांचल में महाराजगंज जनपद हरियाणा और पंजाब के औसत के बराबर धान और गेंहू पैदा करता है , गन्ने का उत्पादन भी पूर्वांचल सर्वाधिक करता है महाराजगंज में कृषि विश्व विद्यालय की स्थापना की जाए

महराजगंज जिले का बड़ा भूभाग जंगलों से घिरा हुआ है जंगली जानवर फसलों को बर्बाद करते हैं पूरे जंगली एरिया में तार से घेरा जाए

दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए 5 गाय अथवा 5 भैंस को 1 यूनिट मानकर 50 प्रतिशत का अनुदान उपलब्ध कराई जाए

साथ ही वार्मिक पोस्ट को बढ़ावा देने हेतु अनुदान उपलब्ध कराई जाए

इस दौरान तमाम किसान वक्ता और किसान मौजूद थे

Related posts

सात साल के उम्र में अरशद ने रखा माहे रमज़ान का रोज़ा

Abhishek Tripathi

धूमधाम से विसर्जित हुई मां दुर्गा की प्रतिमा

Abhishek Tripathi

बड़े ही धूमधाम के साथ मनाई गई डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर की जयंती बाबा साहब ने देश को एकता के सूत्र में बांधा-श्याम सुंदर पासवान

Abhishek Tripathi

Leave a Comment