विशाल भंडारे का आयोजन पूर्णाहुति के दिन होगा
महराजगंज :- ठूठीबारी ग्राम सभा के टोला सड़कहवां में स्थित डीह राजा मन्दिर के प्रांगण से भव्य कलश यात्रा के साथ श्री श्री 108 श्री विष्णु महायज्ञ का हुआ शुभारंभ । कलश यात्रा डीह राजा मन्दिर के प्रांगण से बाईपास होते हुए ठूठीबारी कस्बा , सड़कहवां सहित चन्दन नदी में जलभर कर पुनः मन्दिर के प्रांगण में कन्याएं पहुँची। कलश यात्रा में भारी संख्या में लोग मौजूद रहे । गांजे बाजे के साथ निकली भव्य कलश यात्रा में भक्तों ने भक्ति गीतों पर झूम उठे वही पूरा माहौल भक्तिमय हो गया । कलश यात्रा में लगभग 501 कन्याएं अपने माथे पर कलश लेकर कस्बो में भ्रमण किया । महायज्ञ का शुभारंभ 13 मार्च दिन बुधवार से 21 मार्च मार्च दिन गुरुवार को यज्ञ पूर्णाहुति व 22 मार्च दिन शुक्रवार को भव्य भण्डारा की जाएगी । यज्ञाचार्य वशिष्ठ पांडे द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलश स्थापना कराकर यज्ञ का शुभारंभ हुआ । वही राम लीला मण्डली सीता मणी बिहार के रहे।
कथा वाचक श्याम सखी भाव
अयोध्या के है। इस दौरान कलश यात्रा में ग्राम प्रधान ठूठीबारी अजय कुमार, दिलीप पांडेय,संतोष गुप्ता, नरसिंह रघुवंश , विनोद मद्धेशिया , मनोज गौड़, राधे, वीरेंद्र, सुदर्शन चौधरी नरसिंह रघुवंश , विनोद मद्धेशिया, विश्वास गौस्वामी, जोगी,जितेंद्र, सुनील चौधरी,राकेश , अमेरिका ,गुड्डू , प्रदीप ,अजय आदि ग्रामीण लोग मौजूद रहे ।