Unity Indias

हरदोई

सांसद के विरुद्ध नारेबाजी करने वाले 28 लोगों पर मुकदमा दर्ज

 

हरदोई से डा शाहिद अली की खास रिपोर्ट

आजादी के लिए अंग्रेजों को धूल चटाने वाले गांव में ग्रामीणों ने की थी नारेबाजी.

-ग्रामीणों को सांसद के खिलाफ मोर्चा खोलना पड़ गया भारी 28 पर मुकदमा दर्ज

-भाजपा सांसद जयप्रकाश रावत के खिलाफ सेमरिया के ग्रामीणों ने किया था लोकसभा चुनाव का बहिष्कार नारेबाजी

-हरपालपुर थाना क्षेत्र के सेमरिया गांव में दो दिन पूर्व ग्रामीणों ने लोकसभा चुनाव को लेकर बहिष्कार करने का एलान किया था

-राजस्व निरीक्षक संजय तिवारी की तहरीर पर थाने में 28 नामजद कई अज्ञात लोगों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज

 

हरदोई में भाजपा सांसद के विरुद्ध नारेबाजी करने और रोड़ नही तो वोट नही का नारा बुलंद करने वाले 28 नामजद और अन्य अज्ञात ग्रामीणों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है।यह मुकदमा राजस्व निरीक्षक ने दर्ज कराया है।राजस्व निरीक्षक का कहना है कि सड़क प्रधान ने बनवाई थी बावजूद इसके ग्रामीणों ने शांतिभंग की है।मुकदमा दर्ज होने के बाद ग्रामीणों में आक्रोश देखने को मिल रहा है।

हरपालपुर थाना क्षेत्र के सेमरिया गांव में दो दिन पूर्व ग्रामीणों ने लोकसभा चुनाव को लेकर बहिष्कार करने का एलान कर रोड नहीं तो वोट नहीं के पोस्टर लगाकर भाजपा सांसद के खिलाफ जमकर नारेवाजी करना भारी पड़ गया है राजस्व निरीक्षक की तहरीर पर थाने में 28 नामजद व कई अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
भारतीय जनता पार्टी के वर्तमान सांसद एवं प्रत्याशी जयप्रकाश रावत के खिलाफ दो दिन पूर्व सेमरिया गांव के ग्रामीणों ने मोर्चा खोल दिया था। ग्रामीणो ने हाथों में पोस्टर थाम कर रोड नहीं तो वोट नहीं को लेकर संसद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की थी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।हालांकि सवायजपुर की एसडीएम डा० अरुणिमा श्रीवास्तव, नायब तहसीलदार राजेश कुमार,हरपालपुर के प्रभारी निरीक्षक भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच प्रशासन ने सड़क के गडढो में जेसीबी से मिटटी डलवा कर सड़क बराबर करवा दी थी।लेकिन राजस्व निरीक्षक संजय तिवारी की तारीफ पर थाने में 28नामजद कई अज्ञात लोगों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है।सीओ ने बताया कि राजस्व निरीक्षक संजय तिवारी की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है कार्यवाई की जा रही है।

Related posts

दरोगा को घूस लेते एंटीकरप्शन टीम ने पकड़ा

Abhishek Tripathi

बोलेरो खड़ी कर अवध आसाम एक्सप्रेस के सामने कूदे प्रेमी युगल दोनों की मौत

Abhishek Tripathi

बैंक के अंदर गार्ड की बंदूक से चली गोली,सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना

Abhishek Tripathi

Leave a Comment