महराजगंज:-ठूठीबारी में गुरुवार को राजस्व निरीक्षक बढ़या मनीष पटेल की अध्यक्षता में रैन बसेरा प्रांगण ठूठीबारी में कार पार्किंग/ टैक्सी स्टैण्ड की निलामी की गयी। जिसमें कुल तीन लोगों ने बोली लगायी। जिसमे ठूठीबारी निवासी सुशील कुमार द्विवेदी ने सर्वाधिक बोली 13 लाख पच्चास हजार लगाकर एक वर्ष के लिए ठेका अपने नाम लिया। जबकि11 लाख रुपए की बोली लगाकर अक्षय कुमार दूसरे स्थान पर रहे।
निलामी की शुरूआत सरकारी बोली 11 लाख से प्रारंभ की गयी। जिसमें सुशील कुमार द्विवेदी, अक्षय चौधरी, व शब्बीर खान सहित कुल तीन लोगों ने बोली लगाई। जिसमें सुशील कुमार ने 13 लाख पच्चास हजार रुपए की सर्वाधिक बोली लगाकर ठेका अपने नाम कर लिया। इस दौरान ग्राम प्रधान अजय कुमार, हल्का लेखपाल दीपक पाण्डेय, मनोज गौंड, अवधेश कुमार,संजय सहानी, सुशील दुबे, जोगेन्द्र तिवारी, धर्मेंद्र जायसवाल, सुरेश साहनी, छोटेलाल चौधरी, सुरेंद्र पांडेय, सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहें।