Unity Indias

महाराजगंज

धर्मौली गांव का मुख्य मार्ग पीच गड्ढों में तब्दील,राहगीर परेशान

 

पीडब्ल्यूडी ने करीब बारह साल पहले बनाई थी सड़क

 

महराजगंज:-ठूठीबारी ग्राम सभा के ठूठीबारी के टोला धर्मौली में पीडब्ल्यूडी द्वारा बनाई गई मुख्य मार्ग पिच की हालत बद से बदतर हो गई है। सड़क पर बने गड्ढे आए दिन ग्रामीणों के लिए परेशानी का सबब बन गए हैं। आए दिन कोई घटना से लोग आजीज हो गए हैं। गांव के बासिंदे दुर्घटना को देखकर बारह साल पूर्व बनी सड़क को बनाने की मांग की है।

ग्राम सभा ठूठीबारी के टोला धर्मौली गांव की कुल आबादी करीब पच्चीस सौ है। गांव का मुख्य मार्ग राम नगर किसुनपुर मार्ग से जुड़ा है। गांव के 700 मीटर मुख्य मार्ग को 2012 में पीडब्ल्यूडी ने बनाया गया है। जो रख रखाव और मेंटेनेंस के अभाव में टूट कर बिखर गया है। सड़क पर गिट्टियां ना के बराबर है। जिससे ग्रामीण आए दिन दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं। गांव के राम नारायण सिंह, इंदर प्रसाद यादव, नंद प्रसाद यादव, नंदू प्रसाद, रामउग्रह, लाल जी, अरुण थापा, आलोक थापा, निजामुद्दीन, चिनक खान आदि लोगो ने बताया कि ग्यारह साल पुरानी सड़क पर कभी विभाग के लोग देखने तक नहीं आए। जबकि इस गांव के लोगों के लिए यह सड़क सामरिक दृष्टिकोण से बेहद महत्वपूर्ण है। गांव के ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से जनहित को देखते हुए अभिलंब सड़क मरम्मत करवाकर करने की मांग की है।

Related posts

इंडियन ह्यूमन राइट्स ऑर्गेनाइजेशन ने “एक पेड़ मां के नाम” कार्यक्रम के तहत लगाया पौधा।

Abhishek Tripathi

आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर का कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

Abhishek Tripathi

नेहरू पब्लिक स्कूल में मनाया गया वसंत पंचमी

Abhishek Tripathi

Leave a Comment