Unity Indias

महाराजगंज

नेपाल में डकैती का प्रयास, तीन भारतीय नागरिक गिरफ्तार

 

महराजगंज :-नेपाल के रौतहट परोहा नगरपालिका नौ के द्वारा खापचोक स्थित मनी ट्रांसफर सेंटर पर कुल शुक्रवार दोपहर हथियारबंद बदमाशों ने फायरिंग कर डकैती का प्रयास किया। फायरिंग में मनी ट्रांसफर सेंटर का मालिक घायल हो गया। उसे वीरगंज कर अस्पताल भेजा गया है। इस मामले में तीन भारतीय नागरिकों को गिरफ्तार सरा किया गया है।रौतहट पुलिस प्रमुख एसपी, महेंद्र श्रेष्ठ ने बताया कि रौतहट में आईएमई के मालिक नितेश शाह की शिव मनी का ट्रांसफर सेंटर शाखा खुली है। वहां ग्राहक पैसे का लेनदेन करते हैं। शुक्रवार की दोपहर में नितेश शाह दुकान पर काम रहा था। अचानक तीन हथियारबंद लुटेरे बाइक से आए और उसे गोली मार दी। एसपी ने बताया कि डकैती में शामिल तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। तीनों भारतीय हैं। हमलावरों की पहचान बिहार राज्य के मोतिहारी निवासी मुनीफ यादव, चंद्रभान सिंह, राज कुमार पासवान के रूप में हुई है। आरोपितों के पास से एक पिस्टल व गोलियां और घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद हुई। एसपी महेंद्र श्रेष्ठ व सशस्त्र पुलिस प्रमुख एसपी विक्रम हुमागई ने संयुक्त जानकारी में बताया कि निगरानी के लिए जवानों की एक टीम घटनास्थल पर तैनात की गई है। इंडो-नेपाल सीमा पर तनाव को देखते हुए पहरा सख्त कर दिया गया।

Related posts

बीबीएयू में आयोजित हुआ दो दिवसीय सेमिनार आपराधिक न्याय प्रणाली पर चर्चा 

Abhishek Tripathi

बडे़ ही धूमधाम के साथ मनाई गई महर्षि कश्यप की जयंती

Abhishek Tripathi

नसरुद्दीन अन्सारी को मुस्लिम राष्ट्रीय मंच rss का जिला संयोजक बनाया गया-महताब खान

Abhishek Tripathi

Leave a Comment