Unity Indias

महाराजगंज

अत्याधुनिक सीसी कमरे से होगी कस्बे की निगरानी

 

थानेदार की पहल व्यापारियों ने की सराहना

महराजगंज:-ठूठीबारी कस्बे की सुरक्षा को लेकर कोतवाली पुलिस सजग हो गया है। ठूठीबारी कस्बा बहुत जल्द ही अत्याधुनिक सीसी कैमरों से लैस होगा। थानेदार की इस पहल की व्यापारियों ने सराहना की है। वहीं कस्बे के चौराहे, तिराहे, गलियों के साथ एनएच के मुख्य मार्ग पर कैमरे लग जाने से सुरक्षा व्यवस्था के लिए त्रिनेत्र का काम करेगा।

दिन गुरुवार की शाम प्रभारी कोतवाल नीरज राय मय हमारहियो के साथ कस्बे चन्ने चौराहा,शांतिनगर, कालीगंज

ठूठीबारी नौतनवा तिराहा सहित झरही नदी बाई पास तिराहे के किनारे बसे दुकानदारों से अत्याधुनिक कैमरे लगवाने के लिए जागरूक किया। सुरक्षा के दृष्टिगत प्रशासन की इस पहल का व्यापारियों ने खुले दिलसे समर्थन किया। प्रभारी कोतवाल नीरज राय ने बताया कि वर्तमान में कोतवाली क्षेत्र में कुल 117 सीसी कैमरे लगाए गए है जो दिखाने मात्र के लिए है। इस कैमरों कीक्वालिटी विकसित न होने के कारण फुटेज स्पष्ट दिखाई नहीं दे रहे हैं। जिससे अपराध के साथ साथ अन्य तमाम जरूरी जांच प्रभावित हो रही है। अत्याधुनिक कैमरे की निगरानी से जांच में काफी मदद मिलेगी।

Related posts

ग्रामीणों ने पीएम आवास में धांधली को लेकर डीएम को सौंपा था शिकायती पत्र

Abhishek Tripathi

धूम धाम से निकला कलश यात्रा

Abhishek Tripathi

शिक्षा की अलख जगाने वाले गुरूकुल शिक्षा निकेतन के प्रबंधक की असामयिक निधन : क्षेत्र के अभिभावकों मे शोक की लहर

Abhishek Tripathi

Leave a Comment