महराजगंज:-ठूूूूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के किसुनपुर गांव के सिवान में तेंदुआ दिखाई देने से गांव के ग्रामीण हलकान हो गए।सूचना पर पहुंचे वन कर्मियो ने ग्रामीणों को जरुरी हिदायत देते हुए जागरुक किया। किशुनपुर निवासी शकुंतला देवी उम्र 55 वर्ष वृहस्पतिवार की सुबह गांव के पूरब अपने खेत के तरफ गई थी। उसी दौरान ड्रेन की तरफ तेंदुआ दिखाई दिया। सब कुछ एकाएक और अचानक हुआ जिससे वह बदहवास होकर गांव के तरफ दौड़ पड़ी। पगडंडी रास्ते में बदहवास दौड़ने के दौरान वह कई बार गिरी गई। जिससे वह घायल हो गई। परिजन इलाज के लिए ठूठीबारी प्राइवेट अस्पताल ले गए। वहीं शांम को मनोहर प्रजापति के घर के पास ग्रामीणों ने तेंदुआ देखकर शोर मचाया। जिससे तेंदुआ जंगल की चला गया। ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना वन विभाग को दी।मौके पर पहुंचे वनकर्मी ग्रामीणों को जागरूक करते हुए कहा कि जब भी खेत सिवान में जाए तो अकेले न जाए। कम से कम चार पांच की संख्या में बातचीत करते जाएं। चौकन्ना रहे। कहीं भी तेंदुआ देखें तो तत्काल इसकी सूचना वनविभाग को दें। इस संबंध में उपक्षेत्रीय वनाधिकारी अभिषेक सिंह ने बताया की जांच में तेंदुआ का पदचिन्ह नहीं मिला है। ग्रामीणों को जागरुक कर कहा कि तेंदुआ दिखें तो तत्काल इसकी सूचना वन विभाग को दें। इस दौरान वन दरोगा राजेश तिवारी, वन रक्षक प्रमोद मिश्रा,वन्यजीव रक्षक अब्दुल कलाम आदि मौजूद रहे।