पनियरा – महराजगंज
319 विधानसभा क्षेत्र पनियरा के ग्रामसभा मुजुरी में निकाला गया पद यात्रा एवं बाइक रैली।
मान्यवर कांशीराम साहब 90 वी जंयती एवं आजाद समाज पार्टी कांशीराम के 4 वें स्थापना दिवस पर बहुजन नायक मान्यवर साहब कांशीराम जी के जन्म जयंती आपने आजाद समाज पार्टी काशीराम के चौथे स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आज दिनांक 15 मार्च 2024 दिन शुक्रवार को जिला अध्यक्ष एडवोकेट अखिलेश आजाद के नेतृत्व में 319 पनियरा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्रामसभा मुजरी में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पार्क से पदयात्रा एवं बाइक रैली के माध्यम से ग्राम हरखपुरा में जनसभा को संबोधित करते हुए लोगों को बहुजन महा पुरूषों को विचारधारा को बताते हुए ।आज़ाद समाज पार्टी के मिशन एवं उद्देश्यो को बताया गया जिसमें मौजूद पनियरा विधानसभा अध्यक्ष प्रदीप राजा, अजीत राव, जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी आकाश राव, अंकित सिंह वरिष्ठ नेता, अमित जाटव
आईटी सेल प्रभारी अमन राव, संजीव कुमार ,भीम आर्मी साधु सतीश चौधरी, जिला प्रभारी सुमीत कुमार ,विधानसभा सचिव परमजीत, आनंद, अनीश, गुलशन के साथ आजाद समाज पार्टी काशीराम एवं भीम आर्मी भारत एकता मिशन के तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।