Unity Indias

महाराजगंज

आचार संहिता लगते ही जगह-जगह से हटने लगे पोस्टर

निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव की घोषणा के साथ प्रभावी आदर्श आचार संहिता के अनुपालन हेतु जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अपनी उपस्थिति में सार्वजनिक भवनों से राजनीतिक प्रचार सामग्रियों को हटाया जा रहा है

जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक महोदय ने मुख्यालय मार्ग से मऊपाकड़ तिराहे तक होर्डिंग, स्टैंडी, बैनर, पोस्टर सहित विभिन्न राजनीतिक प्रचार सामग्रियों को हटवाया। जिलाधिकारी महोदय ने एसडीएम और अधिशासी अधिकारी को चरणबद्ध तरीके से सभी राजनीतिक प्रचार सामग्रियों को हटवाने और आदर्श आचार संहिता का अनुपालन करवाने का निर्देश दिया।
ईओ नगर पालिका ने बताया कि आज जिलाधिकारी महोदय के निर्देश के क्रम में गोरखपुर रोड, फरेंदा रोड, निचलौल रोड और चौक रोड पर व्यापक अभियान चलाते हुए राजनीतिक प्रचार सामग्रियों को हटवाया जा रहा है और देर रात तक सभी प्रचार सामग्रियों को हटवा दिया जायेगा। इसके बाद वाल पेंटिंग आदि को भी हटाया जायेगा। इसी क्रम में नीचलौल तहसील क्षेत्र के ठूठीबारी में प्रशासन द्वारा चौराहे पर लगे प्रचार वाले चुनावी पोस्टर बैनर को हटाना शुरू कर दिया है। ठूठीबारी में नगर तिराहे पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नीरज राय व हल्का लेखपाल दीपक पाण्डेय व सहयोगियों द्वारा बैनर पोस्टर हटाया जा रहा है। लोकसभा चुनाव महराजगंज में एक जून को होगा। वही जिले में अभियान के दौरान एसडीएम सदर रमेश कुमार, ईओ नगर पालिका आलोक कुमार मिश्रा, कोतवाल आनंद गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

Related posts

नि:शुल्क कैंसर की प्राथमिक जांच एवं प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

Abhishek Tripathi

वसंत पंचमी के शुभ अवसर पर स्कूल में छात्रों संग कराई गई विधि विधान से पूजन 

Abhishek Tripathi

भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन शिक्षक दिवस के रूप में मनाया गया।

Abhishek Tripathi

Leave a Comment