कछौना कोतवाली क्षेत्र के सुजानपुर के पास की घटना
-बोलेरो से आये थे प्रेमी युगल उसी समय गुजर रही थी ट्रेन
कछौना थाना क्षेत्र के समसपुर की रहने वाली 12वी की छात्रा थी मृतका
-बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र के त्योना खुर्द का रहने वाला डी फार्मा का छात्र था मृतक
-मृतक के बहनोई की सगी भांजी है मृतका छात्रा
-छात्रा की कासिमपुर थाना इलाके से तय हो रही थी शादी
- -पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
-सीओ बघौली ने मौके पर पहुंचकर किया निरीक्षण
उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक प्रेमी युगल ने ट्रेन के नीचे कूदकर आत्महत्या कर ली।मृतका कक्षा 12वीं की छात्रा थी जबकि मृतक डी फार्मा कर रहा था।मृतका मृतक के बहनोई की सगी भांजी थी और छात्रा की शादी तय हो रही थी।पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।सीओ बघौली ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है।
प्रेमी युगल के द्वारा ट्रेन के नीचे कूदकर आत्महत्या किये जाने का यह मामला कछौना कोतवाली क्षेत्र के सुजानपुर रेलवे ट्रैक का है।यहाँ पर एक बोलेरो से आए एक युवक व एक युवती ने बोलेरों रेलवे लाइन किनारे खड़ी कर दी और गुजर रही अवध आसाम एक्सप्रेस के सामने छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली।एक युवक व युवती के द्वारा ट्रेन के नीचे कूदने की जानकारी ड्राइवर ने स्टेशन मास्टर को दी जिसके बाद स्टेशन मास्टर ने मेमो कछौना पुलिस को भेजा।सूचना मिलने पर एसआई अशोक तिवारी मौके पर पहुंचे और दोनों के शवों को कब्जे में लिया।
दोनों के पास मिले आधार कार्ड से दोनों की पहचान हुई जिसके बाद परिजनों को सूचना दी गई।मृतक युवक की पहचान बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र के त्योना निवासी इंद्रजीत 23 पुत्र संतराम के रूप में हुई जो कहली में डी फार्मा की पढ़ाई कर रहा है जबकि मृतका की पहचान सरिता निवासी समसपुर कछौना जो कि कछौना के एक इंटर कालेज में कक्षा 12 की पढ़ाई कर रही थी के रूप में हुई।सूचना पाकर दोनों के परिजन भी मौके पर पहुंच गए।मामले की जानकारी पाकर सीओ बघौली विनोद द्विवेदी भी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल कर परिजनों से जानकारी ली।पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
मृतक इंद्रजीत बचपन से ही अपने बहनोई रामनरेश निवासी दुबघटिया के यहां रहता था और वर्तमान समय मे वह अपने बहनोई की बोलेरो चलाता था।मृतका रामनरेश जो कि मृतक का बहनोई है की सगी भांजी थी और दोनों में प्रेम प्रसंग चल रहा था।कुछ दिन पहले मृतका का विवाह तय किया जा रहा था जिसको कासिमपुर थाना क्षेत्र के एक लड़के वाले देख गए थे।पुलिस मामले की पड़ताल में लगी हुई है।घटना से परिजनों में कोहराम मचा है।दोनों ही परिजनों ने कोई आरोप फिलहाल नही लगाए है।वहीं इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक नृपेन्द्र कुमार का कहना है दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले में अग्रिम वि
धिक कार्रवाई की जा रही है