समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश से समाजवादी छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष इंजीनियर विनीत कुशवाहा ने सूरज यादव को समाजवादी छात्र सभा की प्रदेश कार्यकारिणी में प्रदेश सचिव नामित किया है। इससे पूर्व सूरज यादव छात्र सभा के जिला अध्यक्ष रहे हैं।
समाजवादी छात्र सभा के प्रदेश सचिव सूरज यादव ने शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिस आशा और विश्वास के साथ यह जिम्मेदारी सौंप गई है उस जिम्मेदारी का पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ निर्वहन करते हुए पार्टी को और मजबूत बनाने तथा आगामी लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित के लिए जी जान लगा देंगे।