लोकसभा चुनाव को लेकर बार्डर पर चौकसी
महराजगंज:-लोकसभा चुनाव को लेकर इंडो नेपाल सीमा के नो मैन्स लैंड पर रविवार की शाम पुलिस व एसएसबी के सुरक्षा बलों ने संयुक्त रूप से पिलर संख्या 505/10 राजाबारी से 506/11 मरचहवा तक संघन पेट्रोलिगं व चेकिगं की गई। इस दौरान सीमा पर आने जाने वाले लोगों की चेकिंग की गयी। वही बार्डर के दोनों तरफ बसे लोगों से आपसी तालमेल समन्वय बनाने पर जोर दिया गया साथ ही जनसहयोग की अपील की।इस दौरान लोगो से अपील की कोई संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति दिखाई दे तो तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दे। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नीरज राय ने बताया कि खुली सीमा होने के कारण हमेशा आतंकी गतिविधियों को लेकर सुर्खियों में बना रहता है। पड़ोसी मुल्क नेपाल व भारत के बीच नोमेन्स लैंड से दोनों देशों की सीमा रेखा तय करती है। लेकिन संबध रोटी और बेटी का है। आपसी तालमेल के साथ सुरक्षाकर्मी एक दूसरे का सहयोग कर बेहतर माहौल बना सकते हैं। इस दौरान लक्ष्मीपुर खुर्द चौकी इंचार्ज एसआई ब्रह्मदेव उपाध्याय, एसएसबी के एएसआई राजेश कुमार, मुख्य आरक्षी संतोष ठाकुर, का. विपिन कुमार, आकाश सोलंकी, सूरज कुमार अविनाश कुमार सहित अन्य तमाम जवान मौजूद रहे।