मेड इन चाइना निर्मित है बरामद सामान
महराजगंज:-इंडो नेपाल सीमा पर एसएसबी के रूटीन गस्त के दौरान नेपाल से बाइक पर भारत लाई जा रही चार पीस रेडियो रिमोट यूनिट बरामद की है। बरामद सामान मेड इन चाइना बताया गया।जिसे विधिक कार्यवाइ के लिए कस्टम को सौप दिया गया है।
एसएसबी के सेकेंड इन कमांडर भोगू राज पल्ली ने बताया कि जवान रोज की तरह गस्त में निकले थे कि लक्ष्मीपुर खुर्द पिलर संख्या 505/10 के निकट नेपाल से एक बाइक आती दिखाई दी एक से भारतीय क्षेत्र में रोकने पर बाइक सवार सामान छोड़कर नेपाल फरार हो गए। बरामद सामान को कैंप कार्यालय लाकर सुपुर्द कर दिया गया।