महराजगंज:-इंडो नेपाल सीमा पर नेपाल से तस्करी कर भारत आ रही एक ट्रैक्टर ट्राली पर लदी जिंक फ्लैंग मिट्टी लदी एसएसबी के जवानों ने बरामद की है। बरामद सामान को कार्रवाई के लिए कस्टम को सुपुर्द कर दिया है। भारत नेपाल सीमा पर गस्त कर रहे एसएसबी के जवानों ने पिलर संख्या 504/9 लक्ष्मीपुर खूर्द समीप एक ट्रैक्टर ट्राली आता हुआ दिखाई दिया जिसे जवानों ने रोक कर जांच किया तो ट्राली पर बोरे में भरा जिंक फ्लैंग मिट्टी बरामद हुआ।एसएसबी के सेकेंड इन कमांडर भोगराजु वासुपल्ली ने बताया कि नेपाल से तस्करी कर भारतीय सीमा क्षेत्र में लाते समय पकड़ा गया है ट्रैक्टर ट्राली पर लदे जिंक फ्लैंग का नमुना लेकर जांच के लिए भेज दिया गया है।