Unity Indias

महाराजगंज

अधिकार पत्र से वंचित परिवारों को अधिकार पत्र दिलाए जाने के संबंध में दिया वन अधिकारी को ज्ञापन।

 

शम्स तबरेज खान महराजगंज /

वन टांगिया विकास समिति के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार जनपद के 18 वन टांगिया ग्रामों में वन अधिकार अधिनियम 2006 एवं तत्संबंधी नियमवाली 2008 के तहत 3796 परिवारों को अधिकार पत्र निर्गत करा कर तमाम सरकारी सुविधा किया जा चुका है। किंतु कई गांव में कुछ लोग अभी भी अधिकार पत्र से वंचित हैं वंधित परिवारों में से 4 गांव के दावे सत्यापन कराकर अधिकार पत्र दे दिया गया किंतु अभी भी 7गांव के लोग सिंहपुर पकड़ी रेंज , चेतारा टांगिया रेंज, हथियाहवां चौक रेंज, बलुहिया चौक रेंज, अचल गड़ लक्ष्मी पुर , खट्टी टांगिया, एवं खुर्रम पुर फरेंदा रेंज विभाग द्वारा कार्य वही पूरा न किए जाने से लोग अधिकार पत्र से वंचित रह गए हैं अगर अधिकार पत्र नही मिला तो इनके बच्चे बेघर हो जायेंगे ऐसे में वन अधिकारी से यह गुहार लगाई है कि इन 7 गांव के दावे को सत्यापन करा कर अग्रिम कार्यवाही हेतु तहसील एवं जिले पर भेज दें। इस दौरान वन टांगिया विकास समिति के मंडल अध्यक्ष जयराम प्रसाद, श्याम बिहारी, रिजवान अहमद, मदन, अरशद, आदि लोग मौजूद थे

Related posts

एंटी करप्शन ब्यूरो ने हल्का लेखपाल को 10000 का घूस लेते किया गिरफ्तार

Abhishek Tripathi

आदर्श बाल विद्या मंदिर के प्रांगण में वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न

Abhishek Tripathi

एसडीएम और सीओ की छापेमारी में तस्करी की करीब 820 बोरी चावल, गेंहू बरामद

Abhishek Tripathi

Leave a Comment