Unity Indias

हरदोई

डीसीएम ने 3 मजदूरों को कुचला उन्ही पर पलटी 3 मजदूरों की मौत

 

 

-दो लोगों की मौके पर हुई थी मौत एक घायल मजदूर ने ट्रामा सेंटर लखनऊ में तोड़ा दम

 

-कोल्ड स्टोरेज से मजदूरी करके साइकिल से घर जा रहे थे सभी मजदूर

 

-सूचना पर पहुँची पुलिस ने शवों को लिया कब्जे में परिजन भी मौके पर पहुंचे

 

-संडीला कोतवाली क्षेत्र के उन्नाव रोड की घटना से परिजनों में कोहराम

 

 

हरदोई के संडीला में कोल्ड स्टोरेज में मजदूरी कर अपनी साइकिल से घर जा रहे बहादुर खेड़ा रहने वाले राजेंद्र,मलैया निवासी राजेन्द्र व कालिका को उन्नाव रोड पर संडीला की ओर से आई तेज रफ्तार डीसीएम ने रौंद दिया और इन्हीं पर पलट गई हादसे में सभी 3 मजदूरों की मौत हो गयी।

 

संडीला कोतवाली क्षेत्र के बहादुर खेड़ा रहने वाले 45 वर्षीय राजेंद्र, मलैया निवासी 45 वर्षीय राजेंद्र और 42 वर्षीय कालिका एक कोल्ड स्टोरेज में मजदूरी करते थे। रविवार को मजदूरी करने के बाद रात तीनों अपनी-अपनी साइकिल से वापस घर जा रहे थे।इसी दौरान उन्नाव रोड पर संडीला की ओर से आई तेज रफ्तार डीसीएम ने तीनों साइकिल सवारों को रौंद दिया और इन्हीं पर पलट गई। घटना की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और डीसीएम के नीचे दबे राजेंद्र, कालिका और राजेंद्र को निकलवा कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संडीला पहुंचाया।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संडीला में डाक्टरों ने राजेंद्र और कालिका को मृत घोषित कर दिया जबकि राजेंद्र को गंभीर हालत में लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया जहां उसकी भी मौत हो गयी।घटना के बाद चालक मौके से भाग निकला।अपर पुलिस अधीक्षक मार्तण्ड प्रकाश सिंह ने बताया कि मामले में आवश्यक कार्यवाई की जा रही है

Related posts

हरदोई जेल में शिफ्ट किया गया आज़म खाँ का पुत्र अब्दुला आज़म, फर्जी जन्म प्रमाण पत्र के मामले में कोर्ट ने सुनाई थी सजा

Abhishek Tripathi

सांसद के विरुद्ध नारेबाजी करने वाले 28 लोगों पर मुकदमा दर्ज

Abhishek Tripathi

बैंक के अंदर गार्ड की बंदूक से चली गोली,सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना

Abhishek Tripathi

Leave a Comment