Unity Indias

Search
Close this search box.
[the_ad id='2538']
महाराजगंज

ठूठीबारी कोतवाली परिसर में पीस कमेटी की बैठक संपन्न 

 

माहौल बिगड़ने वालो पर शक्ति से निपटेगी की पुलिस -नीरज राय

महराजगंज:होली व रमजान त्योहार को लेकर क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए सोमवार को ठूठीबारी कोतवाली परिसर में पीस कमेटी की बैठक कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नीरज राय की अध्यक्षता में हुई। इसमें दोनों समुदाय सके लोग मौजूद रहे। पीस कमेटी की बैठक में थाना प्रभारी ने कहा कि होली पर्व आपसी भाईचारे व सद्भाव का प्रतीक है। , इसके लिए गांव में सामंजस्य बनाकर मिलजुल कर त्योहार मनाएं।नशा से दूर रहें।तथा दूसरों को भी नशा करने से रोकें। थाना प्रभारी ने कहा कि अशांति फैला कर उपद्रव करने वालों के खिलाफ प्रशासन सख्ती से निपट कर कार्रवाई करेगा। उन्होंने सभी से होलिका स्थल की जानकारी ली। प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि त्योहार में खलल डालने वालों की सूचना तत्काल दे। सड़क किनारे ड़ीजे न बजाए इस दौरान रामनगर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बबलू सिंह, मारुफ़,ग्राम प्रधान सनवर अली, ग्राम प्रधान रामशरण गुप्ता, खलीलुल्लाह,क्यामुद्दीन , अतिउल्लाह ,ग्राम प्रधान बैजनाथ यादव,भीम, ग्राम प्रधान यूनुस,भवन गुप्ता आदि लोग मौजूद रहें।

Related posts

आनन्द लोक हॉस्पिटल द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर का किया गया आयोजन।

Abhishek Tripathi

नेहरू पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया 75 वें गणतंत्र दिवस।

Abhishek Tripathi

भाजपा कार्यकर्ताओं ने निकाला तिरंगा यात्रा।

Abhishek Tripathi

Leave a Comment