Unity Indias

महाराजगंज

तस्करी का दस कुंतल चावल बरामद

 

महराजगंज :-इंडो नेपाल बॉर्डर पर तैनात एसएसबी 22 बी वाहिनी के जवानों ने गश्त के दौरान सोमवार की सुबह पिलर संख्या 507/12 समीप टड़हवा से तीन साईकिल पर लदी दस कुंतल चावल बरामद किया है। जिसे विधिक कार्रवाई के लिए कस्टम ठूठीबारी को सपुर्द कर दिया गया। बीओपी इंचार्ज अजय हुड्डा ने बताया कि राजाबारी में गश्त के दौरान जवानो ने भारत से नेपाल जा रही तस्करी के चावल के साथ तीन साईकिल बरामद किया है।

Related posts

करंट लगने से युवक की मौत गमगीन हुआ परिवार

Abhishek Tripathi

पुलिस व एसएसबी ने भारत नेपाल सीमा पर किया पेट्रोलिंग 

Abhishek Tripathi

एसपी ने किया ठूठीबारी कोतवाली का औचक निरीक्षण 

Abhishek Tripathi

Leave a Comment