महराजगंज :-इंडो नेपाल बॉर्डर पर तैनात एसएसबी 22 बी वाहिनी के जवानों ने गश्त के दौरान सोमवार की सुबह पिलर संख्या 507/12 समीप टड़हवा से तीन साईकिल पर लदी दस कुंतल चावल बरामद किया है। जिसे विधिक कार्रवाई के लिए कस्टम ठूठीबारी को सपुर्द कर दिया गया। बीओपी इंचार्ज अजय हुड्डा ने बताया कि राजाबारी में गश्त के दौरान जवानो ने भारत से नेपाल जा रही तस्करी के चावल के साथ तीन साईकिल बरामद किया है।