महराजगंज:- आज़ दिन मंगलवार को ठूठीबारी में प्राथमिक विद्यालय प्रथम के बच्चों ने मतदाता जागरूकता रैली निकाला।रैली विद्यालय प्रांगड़ से निकलकर चौराहे से होते हुए मेन मार्केट से मस्जिद होते हुए पुनः विद्यालय पर आकर समाप्त हुआ।इस दौरान विद्यालय के बच्चों के हाथों में छोटी-छोटी तख्तियां लेकर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए अपील किये।रैली नगर भ्रमण के दौरान बच्चों ने लोगो को जागरूक करने के लिए नारे लगा रहे थे”जन-जन की पुकार है, वोट देना हमारा अधिकार है”घर-घर मे संदेश दो, सब काम छोड़कर वोट दो”नारो को बोलकर मतदाताओं को जागरूक कर रहे थे।इस दौरान रैली में विद्यालय के शिक्षक ममता गुप्ता, अमृता गुप्ता, सुनीता पाण्डेय, विश्वम्भर पाठक,आंगनवाड़ी पिंकी देवी,इंदु देवी, शशिकला देवी, पूनम देवी आदि लोग उपस्थित रहे।