Unity Indias

महाराजगंज

चौकी प्रभारी शीतलापुर दुर्गेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में पुलिस और ग्रामीणों की संयुक्त बैठक संपन्न हुई

 

निचलौल – महाराजगंज ।उत्तर प्रदेश के जनपद महराजगंज के निचलौल थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा बढ़ई पूरवा में पुलिस और ग्रामीणों का संयुक्त बैठक होलिका दहन एवं रमजान जैसे महा पर्व के अवसर पर दोनों समुदाय के त्योहारों को देखते हुए सुरक्षा के दृष्टिकोण से बैठक किया गया बैठक में चौकी प्रभारी शीतलापुर दुर्गेश कुमार सिंह द्वारा समस्त ग्रामीणो एवं युवा वर्ग के बच्चों को हिदायत दिया कि दोनों समुदाय के त्यौहार एक साथ हैं जिसमें होली के समय कोई भी व्यक्ति शराब या किसी प्रकार के नशे में धुत होकर किसी अन्य व्यक्ति को हानि पहुंचाता है तो उसकी सूचना आप लोग 112 या नजदीकी पुलिस स्टेशन मे सूचना देकर एक अच्छे नागरिक होने का दायित्व निर्वहन करें किसी भी व्यक्ति को नशे में देख कर उससे न उलझे अन्यथा उस नशेड़ी व्यक्ति के अलावा आपके ऊपर भी कानूनी कार्रवाई हो सकती है आप लोग पुराने रंजिस को भूलाकर गले से गले लगाकर दोनों त्यौहार को मनाये कोई भी व्यक्ति अगर किसी प्रकार का अफवाह है या संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त पाया गया तो उसके विरुद्ध संवैधानिक करवाई किया जाएगा उक्त मौके पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नुरुलऐन सिद्दीकी, रिजवान उल्ला, प्रांजल केशरी न्यूज़ सम्पादक नागेश्वर चौधरी एवं जिला मिडिया प्रभारी घनश्याम कुशवाहा शिवनाथ चौधरी, अब्दुल कलाम, मोहम्मद आरिफ, रामा यादव, एवं पुलिस टीम मे विनय कुमार गुप्ता, जितेंद्र यादव, मनीष सिंह के साथ कई पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

Related posts

महिला को बचाने में पत्रकार घायल

Abhishek Tripathi

13 लाख पच्चास हजार में हुई कार पार्किंग की निलामी कुल तीन लोगो ने लगाई बोली

Abhishek Tripathi

शांभवी ने बोर्ड परीक्षा परिणाम में जिले के टॉप टेन सूची में हुई शामिल लहराया परचम

Abhishek Tripathi

Leave a Comment