Unity Indias

महाराजगंज

विद्यालय रसोईघर का फाटक तोड़ समान उठा ले गए चोर     

 

  • भिटौली/महराजगंज।

भिटौली थाना क्षेत्र के गांव पंचायत जड़ार में सिथत पूर्व माध्यमिक विद्यालय जड़ार के रसोई घर का फाटक तोड़ कर अज्ञात चोर चावल, गेहूं व वर्तन उठा ले गए। घटना मंगलवार के रात की है। इसकी जानकारी तब हुई, जब बुधवार की सुबह विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार पटेल विद्यालय में पहुंचे। सूचना पर गांव के प्रधान सहित कई लोग इकट्ठा हो गए। लोगों ने दैनिक भास्कर संवाददाता को बताया कि यह कारनामा गांव के कुछ पियक्कड़ों ने किया है। विद्यालय की बाउंड्री के अंदर शराब पीकर आए दिन हुड़दंग मचाया करते हैं। इन्हें रोकने की यदि कोई कोशिश करता है,तो उससे मार-पिटाई करने पर उतारू हो जाते हैं। जबकि यहां भिटौली थाना के पुलिस का कड़ा पहरा रहता है। रात हो या दिन हर घड़ी पुलिस की गाड़ी गुजरती है। पर पुलिस की धौंस पियक्कड़ों के सामने बौना साबित हो रहा है। लोग बताते हैं कि इस गांव के पूरब एक बागीचे में जुआरियों का अड्डा बना है। यहां दूर-दूर से जुआरी जुआ खेलने आते हैं। पर पुलिस देखते हुए भी अनजान बनी हुई है। पूर्व माध्यमिक विद्यालय जड़ार के प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार पटेल व गांव प्रधान ढुनमुन प्रसाद ने दैनिक भास्कर संवाददाता को बताया कि शराबियों से यह विद्यालय असुरक्षित हो गया है। विद्यालय के परिसर दारुबाजो का अड्डा बन गया है। न तो इन्हें कोई रोक पा रहा है और न ही पुलिस इन्हें रोकने की कोशिश कर रही है। जिससे आए दिन कोई न कोई घटना घट रही है। प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार पटेल ने बताया कि इसकी सूचना पुलिस को दे दी गई है। लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है।

Related posts

भगवान जगरनाथ की भव्य रथ यात्रा निकाली गई।

Abhishek Tripathi

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के 50 वर्ष पूर्ण,महराजगंज में स्वाभिमान यात्रा की तैयारी

Abhishek Tripathi

नौवें दिन भी नहीं चला पता अधजला महिला के शव का पता ,अपराधियों का कोई सुराग नहीं

Abhishek Tripathi

Leave a Comment